उत्तराखंड पहुंचा मानसून देहरादून के साथ ही इन क्षेत्रों में हुई झमाझम बारिश।

न्यूज 13 प्रतिनिधि देहरादून

देहरादून/ उत्तराखंड पहुंचा मानसून राजधानी देहरादून के साथ ही कई इलाकों में हुई झमाझम बारिश कल भी बरसेंगे बादल देहरादून, टिहरी, नैनीताल के साथ ही चंपावत जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। जबकि अन्य जिलों में भी अधिकांश जगहों पर बारिश होगी। उत्तराखंड के कई हिस्सों में मानसून ने शुक्रवार को दस्तक दे दी। इन हिस्सों में अच्छी बारिश भी हुई। वहीं अगले दो दिनों में पूरे राज्य में मानसून पहुंचने की संभावना है। शनिवार को भी कई जिलों में भारी बारिश होने के आसार हैं।

यह भी पढ़ें 👉 21 जून योग दिवस समारोह के लिए मुख्यमंत्री पहुंचे भराड़ीसैंण।

मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक आज देहरादून, टिहरी, नैनीताल और चंपावत जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। जबकि अन्य जिलों में भी अधिकांश जगहों पर बारिश होगी। इसके साथ ही पूरे राज्य में गरज-चमक के साथ तेज हवाएं 40-50 किलोमीटर प्रति घंटा चलने और आकाशीय बिजली गिरने की आशंका भी जताई गई है। मौसम विभाग ने संवेदनशील क्षेत्रों में भूस्खलन और नालों के उफान पर आने के मद्देनजर सतर्क रहने की अपील की है। लोगों को यात्रा के दौरान सावधानी बरतने और सुरक्षित स्थानों में रहने की सलाह दी गई है।

मसूरी में हुई झमाझम बारिश

जाम से पर्यटक रहे परेशान शहर में शुक्रवार शाम को झमाझम बारिश हुई। वहीं जाम की स्थिति भी बनी रही विभिन्न मार्गों पर वाहनों की लंबी कतारें लगने से स्थानीय लोगों के साथ ही पर्यटकों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। शुक्रवार को लाइब्रेरी से किंग्रेग के बीच बार-बार जाम की समस्या बनी रही। मुख्य मार्ग में एक किलोमीटर तक लंबा जाम लगा रहा। भगत सिंह चौक से मालरोड बैरियर, लंढौर-लालटिब्बा में भी जाम लगा। इसके कारण चार दुकान जाने वाले पर्यटकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। भगत सिंह चौक पर लंढौर, मालरोड, किंग्रेग और देहरादून जाने वाले पर्यटकों को सुबह से लेकर शाम तक जाम से जूझना पड़ा।

यह भी पढ़ें 👉 केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग पर आए मलवे व बोल्डर की चपेट में आकर 2 श्रधालुओं की हुई दर्दनाक मौत।

प्रभारी निरीक्षक संतोष कुंवर ने बताया कि शुक्रवार को ट्रैफिक कुछ ज्यादा था। वहीं लंढौर मार्ग पर वाहन के खराब होने से कुछ देर जाम लरा। लाइब्रेरी से किंग्रेग के बीच जाम खुलवाने के लिए पुलिस फोर्स तैनात की गई है। पुलिस सभी मार्गों पर नजर बनाए हुए है। कहीं भी जाम लगने पर उसे तत्काल खुलवाया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *