केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग पर आए मलवे व बोल्डर की चपेट में आकर 2 श्रधालुओं की हुई दर्दनाक मौत।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि रुद्रप्रयाग

रुद्रप्रयाग/ केदारनाथ धाम पैदल मार्ग पर आज जंगलचट्टी गधेरे के समीप पहाड़ी से मलवे के साथ पत्थर आने के कारण इस क्षेत्र में आवागमन कर रहे यात्री के साथ ही डण्डी/कण्डी संचालक इसकी चपेट में आ गए इस घटनाक्रम की सूचना पर चौकी जंगलचट्टी से पुलिस बल तथा एसडीआरएफ मौके पर पहुंचे और खाई में गिरे लोगों का रेस्क्यू किया गया।

यह भी पढ़ें 👉 डॉ० तिवारी ने  किया अल्मोड़ा के नये सी०एम०ओ० का कार्यभार ग्रहण किया

प्राप्त जानकारी के मुताबिक 3 व्यक्तियों को चोटें आयी हैं जिनमे से एक महिला और 02 पुरूष श्रद्धालु शामिल हैं जिनको गौरीकुण्ड के लिए रैफर किया गया है जबकि 02 व्यक्तियों की मौत हो गई है। सभी घायलों और मृतकों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस द्वारा यात्रा को सुचारू रूप से चलाने का प्रयास किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *