दुःखद उतराखंड में कार हादसे में 2 शिक्षकों की हुई दर्दनाक मौत एक शिक्षिका गंभीर रूप से घायल।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि टिहरी गढ़वाल

टिहरी/ देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार को देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक शिक्षक और एक शिक्षिका की मौत हो गई। जबकि एक अन्य शिक्षिका गंभीर रुप से घायल हो गई। घायल शिक्षिका को बेस अस्पताल श्रीनगर में भर्ती कराया गया है। तीनों शिक्षक-शिक्षिकाएं राजकीय इंटर कॉलेज पलेठी में कार्यरत थे।

यह भी पढ़ें 👉 वर्षों पुरानी चली आ रही कार्य प्रणाली को बदला जिलाधिकारी ने।

देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र के पलेठी डोबलियालो के नजदीक हनुमान मंदिर के समीप मंगलवार शाम को एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में श्रीनगर निवासी शिक्षक अर्जुन सिंह रावत उम्र 45 वर्ष पुत्र विजय सिंह रावत और शिक्षिका अनिता नेगी उम्र 46 वर्ष पत्नी संतोष नेगी की मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉 इतने पदों पर सीधी भर्ती, शिक्षकों ने किया विरोध

जबकि श्रीनगर निवासी अनिता ममगाईं उम्र 54 वर्ष पत्नी अवनीश ममगाईं गंभीर रूप से घायल हो गई। विधायक विनोद कंडारी घायल को अपनी कार से बेस अस्पताल ले गए।हिंडोलाखान थाने की पुलिस ने घायल और शवों को स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर बमुश्किल खाई से बाहर निकाला। और शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *