रुद्रप्रयाग/ जिले में एक लड़की के साथ सामूहिक दुराचार का मामला प्रकाश में आया है। मामला जिले के राजस्व क्षेत्र का है मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी के आदेशों पर रेगुलर पुलिस को जांच के लिए हस्तांतरित कर दिया गया है।
सूत्रों से प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार रुद्रप्रयाग जिले के एक गांव की मानसिक रूप से कमजोर लड़की के साथ गांव के प्रधान एक नेपाली और एक अन्य स्थानीय युवक द्वारा सामूहिक दुराचार किया गया है। बताया जा रहा है लड़की गाय के साथ जंगल गई थी जहां आरोपियों द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया। नाबालिक ने जब इस घटना की जानकारी घर में दी तो लड़की के पिता ने पटवारी के पास जाकर शिकायत दर्ज कराई।
पटवारी द्वारा लड़की को न्यायालय में पेश किया गया जहां लडकी के 164 में बयान दर्ज किए गए। इसके बाद पटवारी द्वारा जिलाधिकारी को पत्र लिखकर पूरे मामले को रेगुलर पुलिस को हस्तांतरित करने का अनुरोध किया गया जिस पर जिलाधिकारी के निर्देशों पर मामला रेगुलर पुलिस
उपाधीक्षक प्रमोद कुमार घिल्डियाल ने बताया कि यह मामला पटवारी से उनके पास हस्तांतरित हुआ है पूरे मामले टीम गठित कर विवेचना की जा रही है। पुलिस हर तथ्य और साक्ष्य जुटा रही है पूरी विवेचना के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा।