उधम सिंह नगर/ यहां माफियाओं का बोल वाला देखने को मिल रहा है माफिया के हौसले इतने बुलंद है की चेकिंग करने वाले अधिकारियों के साथ भी मारपीट करने से नहीं चूक रहे हैं मामला उधम सिंह नगर जसपुर क्षेत्र का है जहां वन विभाग के वन क्षेत्राधिकारी ललित आर्य को सूचना मिली थी के कुछ माफियाओं द्वारा नदी का सीन कर अपने अवैध कारोबार को अंजाम दिया जा रहा है।
सूचना मिलते ही वन क्षेत्राधिकारी ललित आर्य ने अपना फर्ज निभाते के खातिर सूचना स्थल पर पहुंचे और जहां अधिकारियों को देख माफिया वाहन को लेकर भाग गए वन विभाग की टीम द्वारा जब वाहन का पीछा किया गया तो एक गांव में जाकर कुछ माफियाओं ने अधिकारियों को रोका और उसके साथ मारपीट कर दी वहीं सूचना मिलते ही वन विभाग के आला अधिकारियों ने पुलिस को शिकायत दी और जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई की मांग की डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्य ने बताया कि जंगलों की संपत्ति बचाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है जिसमें अधिकारी लगातार कार्रवाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं उसी क्रम में वन क्षेत्राधिकारी ललित आर्य को सूचना मिली थी की फीका नदी में कुछ माफियाओं द्वारा अपने अवैध कारोबार को अंजाम दिया जा रहा है
जिसकी सूचना मिलते ही ललित आर्य अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे जहां वन विभाग की टीम को देखकर वाहन स्वामियों ने अपने वाहन को भगाना शुरू कर दिया जिसका पीछा करते हुए ललित आर्य जसपुर क्षेत्र के एक गांव में पहुंच गए जहां कुछ लोगों ने इकट्ठा होकर ललित आर्य पर हमला कर दिया
और उन्हें बेरहमी से पीटा गया जिसकी सूचना मिलते ही नजदीकी थाने में शिकायत कर दी गई है और मुकदमा दर्ज कराया गया है डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्य ने यह भी बताया कि पत्र लिखकर जिले के कप्तान को ऐसे माफियाओं के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है।