रानीखेत, पिंजरे में कैद हुआ ग्राम सभा नौगांव के फयाटनौला में 38 वर्षीय जगदीश को अपना निवाला बनाने वाला गुलदार।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा

रानीखेत/ वन क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम सभा नौगांव के फयाटनौला तोक में दिनांक 02.05. 2023 को जगदीश चन्द्र पु० श्री विशन दत्त उम्र 38 वर्ष को गुलदार द्वारा हमला करके मारा गया था। उक्त घटना स्थल में प्रमुख वन सरंक्षक (वन्य जीव) / मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक उत्तराखण्ड व प्रभागीय वनाधिकारी अल्मोडा वन प्रभाग अल्मोडा के आदेशानुसार घटना स्थल पर पिंजरा व कैमरा ट्रैप लगाया गया था।

यह भी पढ़ें 👉 गंगोलीहाट,हिमालयन ग्राम विकास समिति में तीन दिवसीय साइंस आउटरीच कार्यक्रम हुआ प्रारम्भ।

साथ ही क्षेत्र में वन विभाग की टीम द्वारा भी लगातार नियमित रुप से गश्त लगाई जा रही है। दिनांक 16.05.2023 को प्रातः 7:45 पर ग्रामीणों द्वारा दूरभाष पर अवगत कराया गया कि गुलदार पिंजरे में फंस गया है रानीखेत वन क्षेत्र की टीम एंव रेसक्यू टीम द्वारा मौके पर पहुंच कर गुलदार को राजकीय वाहन से मृग बिहार अल्मोडा के रेसक्यू सेंटर अल्मोडा में लाया गया है। रेसक्यू सेंटर के पशु चिकित्साधिकारी द्वारा गुलदार की जांच की जायेगी। जांच के बाद ही गुलदार के आदमखोर होने की पुष्टि हो पाएगी जिसके बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी।

यह भी पढ़ें 👉 जोशीमठ, लोकनिर्माण विभाग की लचर कार्यशैली के चलते, 5 महीने से बंद पड़ा है सड़क निर्माण का काम, ग्रामीणों को करना पड़ रहा है भारी परेशानियों का सामना।

वन क्षेत्राधिकारी रानीखेत तापस मिश्रा ने बताया कि प्रथम दृष्टया यही वह गुलदार लगता है जिसने युवक पर हमला किया। उन्होंने ने बताया कि गुलदार के आगे के चार दांत भी टुटे हुए हैं गुलदार 8- 9 वर्ष का है। वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कल को मेडिकल परीक्षण के बाद ही पता चलेगा कि गुलदार नरपक्षी है या नही।

यह भी पढ़ें 👉 जानिए कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद को 1150 रुपए, पैन, कुर्ता देने भारी संख्या में लोग क्यों पहुंचे कोतवाली।

मौके में वन विभाग के वन क्षेत्राधिकारी तापस मिश्रा, संजय सिंह रावत, भुवन लाल टम्टा, बलवन्त सिंह भण्डारी, नवीन चन्द्र तिवारी, भारत सिंह डांगी,पूरन सिंह राणा, गौरव तिवारी, हरीश कुमार, ललितमोहन, भुवन पन्त, हर्षवर्धन,आदि वन विभाग के वनकर्मी उपस्थित रहें। व नौगांव के फयाटनौला तोक के ग्रामीणों द्वारा भी सहयोग किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *