उधमसिंह नगर/ पुलिस महकमे से बड़ी खबर आ रही है। विवेचना और ड्यूटी में लापरवाही बरतने के मामले में आई जी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने बड़ी कार्यवाही की है। उधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर में एक पुलिस उपनिरीक्षक को सस्पेंड किया गया है जबकि दो को लाइन हाजिर कर दिया है।
आईजी ने पुलिस के उच्च अधिकारियों के द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन न किए जाने और काम में लापरवाही बरतने के मामले में उपनिरीक्षक पंकज बेलवाल के खिलाफ प्रारंभिक जांच करने के निर्देश दिए हैं।
कोतवाली रुद्रपुर में उपनिरीक्षक अशोक फर्त्यालय के पास धोखाधडी के 06 अभियोग लम्बित है जिसमें 16 अभियुक्त है जिनकी गिरफ्तारी हेतु कोई प्रयास नहीं किया। इन कारणों के चलते उपनिरीक्षक की प्रारम्भिक जांच किये जाने के निर्देश दिये।