नैनीताल हाईकोर्ट की अवमानना को लेकर कप्तान ने लिया सख्त निर्णय, महिला दरोगा व सिपाही को किया सस्पेंड, इंस्पेक्टर का रोका वेतन।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि हरिद्वार

हरिद्वार/ हाइकोर्ट के आरजी आदेश प्रपत्र मिलने के बावजूद काउंटर दाखिल न करने पर एसएसपी अजय सिंह ने संज्ञान लेते हुए सख्त कार्रवाई करते हुए गंगनहर कोतवाली की महिला दारोगा प्रीति तोमर व कांस्टेबल संतोष कुमार को सस्पेंड कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉 देहरादून, पूर्व प्रधानमंत्री की पोती ने अपने ससुराल पक्ष वालों पर लगाया उत्पीड़न का आरोप।
साथ ही तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक ऐश्वर्य पाल का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं। एसएसपी ने तीन पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने के साथ ही बाकी पुलिसकर्मियों को खासतौर पर कोर्ट से जुड़े मामलों में समय की पाबंदी की हिदायत दी है।

यह भी पढ़ें 👉 चम्पावत, काफल तोड़ने गई महिला गिरी 40 फीट गहरे खड्डे में।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि नैनीताल हाईकोर्ट से समय- समय पर विभिन्न मामलों में प्रति शपथ पत्र (काउंटर एफिडेविट ) दाखिल किए जाने के लिए समयबद्ध आरजी आदेश दिए जाते हैं।

यह भी पढ़ें 👉 उतराखंड के लिए मौसम विभाग किया तत्कालिक पुर्वानुमान, राज्य के 7 जिलो में होगी झमाझम बारिश।

जिनके समय पर निस्तारण के निर्देश क्राइम मीटिंग सहित अन्य बैठकों में लगातार दिए जाते हैं। इसके बावजूद गंगनहर कोतवाली पुलिस ने लापरवाही बरती। साल 2021 में दर्ज हुए पोक्सो अधिनियम के एक मामले में उच्च न्यायालय उत्तराखंड नैनीताल से आरजी/प्रपत्र प्राप्त होने के बावजूद तारीख पर प्रति शपथपत्र न्यायालय में दाखिल नहीं किया गया।

यह भी पढ़ें 👉 रुद्रप्रयाग, राज्य सरकार द्वारा बार-बार चारधाम यात्रा का पंजीकरण रोकाने व गाइडलाइन बदले से, यात्रियों में है असमंजस की स्थिति सुमंत तिवारी।

जिस पर महिला उपनिरीक्षक प्रीति तोमर के साथ ही कॉन्स्टेबल संतोष कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया। उस समय कोतवाली प्रभारी रहे निरीक्षक ऐश्वर्य पाल का वेतन रोक दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *