देहरादून/ भारत मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तराखंड के लिए तत्कालिक मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है। जिसमें उतराखंड के 7 जिलो में गरज और चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है।
आइएमडी ने अगले तीन घंटे के लिए जारी तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तराखंड के उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, नैनीताल के साथ ही चंपावत जिले में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। पिछले घंटों में टिहरी में 2.1 एमएम और बेतालघाट में 2 एमएम बारिश दर्ज की गई। तत्कालिक मौसम का पूर्वानुमान
राज्य के उत्तरकाशी, टिहरी जिले मे कही बहुत हल्की बारिश हो सकती है।
गरज और चमक के साथ तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि होने से कुछ समय के लिए जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। वहीं गर्मी के बीच सीजन में बारिश और ओलावृष्टि का पर्यटकों ने भी जमकर आनंद लिया।