उतराखंड के लिए मौसम विभाग किया तत्कालिक पुर्वानुमान, राज्य के 7 जिलो में होगी झमाझम बारिश।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि देहरादून

देहरादून/ भारत मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तराखंड के लिए तत्कालिक मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है। जिसमें उतराखंड के 7 जिलो में गरज और चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है।

यह भी पढ़ें 👉 नैनीताल, एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट नैनीताल पुलिस टीम का साहसिक व सराहनीय कार्य पश्चिमी बंगाल की बालिका को अभियुक्त के कब्जे से किया सकुशल रेस्क्यू।

आइएमडी ने अगले तीन घंटे के लिए जारी तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तराखंड के उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, नैनीताल के साथ ही चंपावत जिले में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। पिछले घंटों में टिहरी में 2.1 एमएम और बेतालघाट में 2 एमएम बारिश दर्ज की गई। तत्कालिक मौसम का पूर्वानुमान
राज्य के उत्तरकाशी, टिहरी जिले मे कही बहुत हल्की बारिश हो सकती है।

यह भी पढ़ें 👉 बिग ब्रेकिंग, गंगोलीहाट में 4 महिलाओं की निर्मम हत्या करने वाले संतोष राम का पुलिस व एसडीआरएफ ने जंगल में पेड़ पर लटका हुआ शव किया बरामद।

सरोवर नगरी में अचानक बदला मौसम तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि सरोवर नगरी नैनीताल में आज सोमवार दोपहर बाद अचानक मौसम का मिजाज बदल गया।

यह भी पढ़ें 👉 उतराखंड के इस जिले में गुलदार ने फिर बनाया महिला को अपना निवाला, क्षेत्र में गुलदार की दहशत से घरों में दुबके रहने को ग्रामीण मजबूर।

गरज और चमक के साथ तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि होने से कुछ समय के लिए जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। वहीं गर्मी के बीच सीजन में बारिश और ओलावृष्टि का पर्यटकों ने भी जमकर आनंद लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *