स्थानीय पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रहीआज दिनांक 15/5/2023 को एसडीआरएफ एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा विगत दिनों राजस्व ग्राम बुरसुम मैं घटित 4 निर्मम हत्याओं के
आरोपी संतोष राम का शव गली हालत में उक्त गांव के तोक दिवालीबगड़ के जंगल मैं पेड़ से लटका हुआ बरामद किया गया है।। स्थानीय पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। है।