रुद्रप्रयाग/ राज्य सरकार द्वारा चारधाम यात्रा पंजीकरण मे बार बार रोक और आए दिन कोई ना कोई नई गाईडलाइंस देने से चार धाम यात्रियों मे असमंजस की स्थिति है l चार धाम यात्रा मे राज्य सरकार द्वारा इस तरह गाईडलाइंस से केदारनाथ मे आने वाली यात्रियों मे कमी आई है और केदार घाटी क्षेत्र के होटल, लॉज, रेस्टोरेंट, व्यापार, दुकानदार, खच्चर और वाहन आदि व्यवसाय से जुड़े लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
इस स्थिति से केदार घाटी क्षेत्र के लोगों और व्यापारियों मे राज्य सरकार के प्रति भारी रोष है l सरकार और शासन रजिस्ट्रेशन द्वारा केदारनाथ यात्रा को जाने वाले लोगों के झूठे आंकड़े प्रस्तुत कर रही है, क्योंकि रजिस्ट्रेशन करने वाला प्रत्येक व्यक्ति यात्रा पर नही जाता है, पिछले वर्ष के मुकाबले इस बार केदारनाथ जाने वाले यात्रियों की संख्या मे भारी कमी है और आधे से भी कम है।
जबकि केदारनाथ क्षेत्र मे ठहरने, खाने आदि की अच्छी व्यवस्था है l सरकार और प्रशासन चार धाम यात्रा की रजिस्ट्रेशन मे रोक और अन्य रोक संबधी गाईडलाइंस को तुरंत हटाए नही तो केदार घाटी क्षेत्र की जनता और व्यापारियों को चक्का जाम करने पर मजबूर होना पड़ेगा।