नैनीताल, एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट नैनीताल पुलिस टीम का साहसिक व सराहनीय कार्य पश्चिमी बंगाल की बालिका को अभियुक्त के कब्जे से किया सकुशल रेस्क्यू।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि नैनीताल

नैनीताल/  एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट नैनीताल पुलिस टीम का साहसिक व सराहनीय कार्य पश्चिमी बंगाल की बालिका को अभियुक्त के कब्जे से किया सकुशल रेस्क्यू।

अभियुक्त की बरामदगी के दौरान पुलिस टीम पर हमला करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कोतवाली हल्द्वानी अभियोग पंजीकृत, मकान मालिक सहित 03 गिरफ्तार

यह भी पढ़ें 👉 रुद्रप्रयाग, राज्य सरकार द्वारा बार-बार चारधाम यात्रा का पंजीकरण रोकाने व गाइडलाइन बदले से, यात्रियों में है असमंजस की स्थिति सुमंत तिवारी।

थाना बसन्ती जिला पश्चिम 24 परगना पश्चिमी बंगाल के मुकदमा FIR NO. 353/2023 U/S 363/365 IPC से सम्बन्धित विवेचक उपनिरीक्षक सैमवल हुसैन द्वारा दिनांक 14.05.2023 को ललिता पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक एण्टीह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट हल्द्वानी को
सूचना दी गयी कि उपरोक्त अभियोग से सम्बन्धित पीडिता थाना बसन्ती पश्चिमी बंगाल की लोकेशन रेलवे स्टेशन हल्द्वानी आ रही है।
सूचना पर निरीक्षक ललिता पाण्डेय मय पुलिस फोर्स द्वारा शक्ति से पूछताछ किया जिसमें हेड का0 पार्वती टम्टा, कानि0 मोहन किरोला व कानि0 राजेन्द्र जोशी के तत्काल रेलवे स्टेशन हल्द्वानी पर जाकर उपरोक्त पीडिता को अभियुक्त रज्जक पाइक पुत्र बजैल पाइक निवासी दक्षिण राईपुर वेस्ट बंगाल के कब्जे से सकुशल रेस्क्यू किया गया।
पूछताछ पर पीडिता द्वारा बताया गया कि उसे तानिया के निवास स्थान संजय कालोनी भोटिया पड़ाव क्षेत्रांतर्गत आसिम रजा के मकान पर रखा गया था।

यह भी पढ़ें 👉 बिग ब्रेकिंग, गंगोलीहाट में 4 महिलाओं की निर्मम हत्या करने वाले संतोष राम का पुलिस व एसडीआरएफ ने जंगल में पेड़ पर लटका हुआ शव किया बरामद।

पीडिता की निशानदेही पर निरीक्षक मय हमराही कर्मचारियों के उपरोक्त स्थान संजय कालौनी भोटिया पड़ाव गयी जहां तानिया मौजूद नही मिली तथा तानिया की मां मौजूद मिली।मकान मालिक से पुलिस टीम द्वारा पूछे जाने पर किरायेदार व मकान मालिक आसिम रजा के बेटे अशद रजा व हसन रजा द्वारा व अन्य किरायेदार 7-8 लोगों द्वारा

पुलिस टीम, कानि0 मोहन किरौला व कानि0 राजेन्द्र जोशी को गेट बन्द कर अंदर घेर लिया व उनके साथ छीना झपटी करने लगे इसी दौरान पकड़े गये अभियुक्त रज्जक पाईक को छुड़ाने का प्रयास करने लगे।
मकान मालिक के दोनो बेटे व कुछ मौजूद 7-8 लोगो द्वारा कानि0 मोहन किरौला को कमरे के अन्दर ले जाकर मारपीट की गयी।

यह भी पढ़ें 👉 बड़ी खबर, मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए चार धाम यात्रा के पंजीकरण पर लगी 25 मई तक रोक

निरीक्षक ललिता पाण्डेय द्वारा बमुश्किल गेट खोलकर अन्दर जाकर देखा तो आसिम रजा की पत्नी मीना व बेटी हासिया व अनम द्वारा चीख चिल्लाकर धमकी दी जा रही थी व पुलिस कर्मियों से अभद्रता की गयी।

पुलिस टीम को बाहर जाने से रोकने के लिए मेन गेट का दरवाजा भी बंद कर दिया गया।
साहस का परिचय देते हुए निरीक्षक ललिता पाण्डेय मय हमराही पुलिस कर्मियों द्वारा जबरन गेट खोलकर काफी प्रयास के बाद अभियुक्त रज्जक पाईक को सुरक्षित* निकाला गया व थाने से अन्य पुलिस बल मौके पर बुलाया गया।

यह भी पढ़ें 👉 मौलेखाल, बूंद बूंद पानी को तरस रही है मौलेखाल की 4 हजार की आबादी, तीसरे दिन मिल रहा है 20 लीटर पानी।

मकान मालिक द्वारा मानव व्यापार करने वाली महिला तानिया शेख को बिना सत्यापन किराये पर रखा गया है।
आसिम रजा द्वारा अपनी पत्नी व दोनो बेटो व बेटियों के साथ मिलकर तानिया शेख को संरक्षण देना, लोकसेवक को उसके कार्य में बाधा पहुचाना व पुलिस कर्मियों को सदोष परिरोध कर अभियुक्त रज्जक पाईक को छुडाने के आशय से शमकान का मुख्य गेट बन्द कर कर्मचारियो के साथ मारपीट किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉 चम्पाव, गुमदेश के प्राचीन सूर्य मंदिर का शुरू हुआ जीर्णोधार, शिलालेखों के अनुसार तब दक्षिण भारत से यहां दर्शन के लिए आते थे लोग।

उपरोक्त सम्बन्ध में दिनांक 15.05.2023 की रात्रि कोतवाली हल्द्वानी में मुकदमा FIR NO 248/2023 U/S 147/186/212/225/332/353/504/341/342 IPC पंजीकृत किया गया है।

मकान मालिक आसिम रजा व उसके बेटे अशद रजा व हसन रजा को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *