देहरादून/ कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल से जुड़े मारपीट प्रकरण को लेकर कुछ लोगो ने अनोखे अंदाज में विरोध प्रदर्शन किया। कुछ लोग मंत्री के लिए 1150 रुपए एक पेन और कुर्ता लेकर कोतवाली पहुंच गए हालांकि पुलिस ने सामान लेने से मना कर दिया।
पुलिस के द्वारा सामान लेने से इनकार करने पर लोगो ने शहरी विकास मंत्री को डाक से यह सामान भेजने की बात कही साथ ही उन्होंने कहा कि बीती 2 मई को बीच सड़क पर आम नागरिक के साथ मारपीट हुई थी घटना के बाद 2 लोगों पर दिनदहाड़े लूटने का मामला भी दर्ज करा दिया गया था इस दिन मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने सामान गायब होने के साथ कुर्ता फटने की भी बात भी कही थी।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि कैबिनेट मंत्री ने अपने बयान में इस घटना में नुकसान होने की बात कही है इसलिए मंत्री के लूटे गए सामान की भरपाई शहर के लोग कर रहे हैं जिस प्रकार किसी अप्रिय घटना पर सभी आपस में मिलकर आर्थिक मदद करते हैं। उसी प्रकार मंत्री कि हम सभी मदद कर रहे हैं लोगों ने शहरी विकास मंत्री से इस सामान को स्वीकार करने की मांग रखी है।