जोशीमठ/ चमोली जनपद के जोशीमठ विकास खंड के दूरस्थ गांव सुकी भलगांव के लिए लोकनिर्माण विभाग की ओर से सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा है। परन्तु विभाग की लचर कार्यशैली के कारण निर्माण कार्य आधा अधूरा पड़ा हुआ है और पांच महीने से सड़क निर्माण का काम बंद पड़ा है।
संपच रघुवीर सिंह ने बताया कि सुकी भलगांव मोटर मार्ग का काम 2022 में शुरू किया गया था विभाग की ओर से 80 से सौ मीटर तक चट्टान कटिंग का कार्य भी किया गया लेकिन विभाग की अनदेखी के कारण सड़क निर्माण पिछले 5 महीने से कार्य बंद पड़ा हुआ है जिससे ग्रामीणों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सड़क के अभाव में लोगों को पांच किलोमीटर पैदल चल कर सड़क मार्ग तक पहुंचना पड़ता है।
उन्होंने कहा कि सड़क न होने से बच्चों को भी काफी दिखतो का सामना करना पड़ता है साथ ही बुजर्गों, बीमारों के लिए सड़क न होने से मीलो पैदल चल कर उपचार के लिए अस्पताल जाना पड़ता है। उन्होंने सरकार और प्रशासन से अविलंब सड़क निर्माण कार्य शुरू करने की मांग की है।