रानीखेत, बेखौफ चोरो ने नगर मे तीसरी बड़ी वारदात को दिया अंजाम, उखाड डाला एचडीएफसी बैंक का एटीएम।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा

रानीखेत/ मुख्यमंत्री के जनपद मुख्यालय में होने जा रहे वीआईपी कार्यक्रम में जहां पुलिस और प्रशासन व्यवस्त है। वहीं दुसरी ओर मौके का फायदा उठा कर चोरों ने रानीखेत के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से लगे एचडीएफसी बैंक की एटीएम मशीन को ही उखाड़ दिया। मशीन में रखा कैश चोरी होने की संभावना है। गार्ड की ओर से पुलिस को सूचित किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉 बिग ब्रेकिंग, यहां 10 हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथों पटवारी को विजिलेंस ने किया गिरफतार।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक गांधी चौके के निकटवर्ती स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से लगा हुआ एचडीएफसी का एटीएम है। यहां कार्यरत गार्ड पान सिंह रोज की तरह आज सुबह पौने आठ बजे अपनी ड्यूटी पर पहुंचा। तभी उसने एटीएम का शटर खुला और मशीन को क्षतिग्रस्त हालत में देखा तो उसके होश फाख्ता हो गए। उसने देखा तो हूटर के तार भी काट दिए गए हैं। साथ ही सुरक्षा के लिए लगाया गया सीसीटीवी कैमरा भी ऑफ साइट कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉 ताड़ीखेत विकास खंड में 9 विद्यालयों के भवन है जीर्ण-शीर्ण अवस्था में, कोई नहीं है सुध लेने वाला।

ताकि चोरों की कोई रिकार्डिंग कैमरा नहीं कर सके।

शहर में लगातार हो रही चोरी की वारदातें

गार्ड ने पुलिस के साथ ही स्टॉफ कर्मचारियों को भी सूचित कर दिया। रानीखेत में लगातार चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही हैं। यह चोरी की तीसरी बड़ी वारदात है। लगातार बढ़ रही चोरी की घटना के चलते लोगों में भय का माहौल है। आम जनता पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े कर रही है। चोरी की प्रमुख वारदातों में पहले नैनीताल बैंक के ताले टूटे, उसके बाद पोस्ट आफिस में भी सेंधमारी हुई।

यह भी पढ़ें 👉 बाबा केदारनाथ के कपाट खुले श्रधालुओं के लिए, बर्फबारी व बारिश भी नहीं रोक पाई श्रधालुओं को।

और अब आज बेखौफ चोरों ने एचडीएफसी के एटीएम मशीन को ही निशान बना डाला।

सूचित करने के बावजूद वक्त रहते नहीं पहुंची पुलिस

एचडीएफसी के गार्ड व कार्मिकों का कहना है कि पौने आठ बजे सूचित किए जाने के बावजूद पुलिस जांच के लिए नहीं पहुंची है। समाचार लिखे जाने तक सूचना दिए जाने के लगभग घंटे बाद भी पुलिस का कोई भी जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नही पहुंचा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *