मुख्यमंत्री ने गुप्तकाशी पहुंच कर यात्रा व्यवस्थाओं का लिया जायजा।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि रुद्रप्रयाग

गुप्तकाशी/  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को भगवान केदारनाथ के कपाट खुलने के शुभ अवसर पर देवाधिदेव महादेव की पूजा अर्चना करके राज्य की खुशहाली की कामना करेंगे। कपाट खुलने की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री सोमवार को सायं गुप्तकाशी पहुंचे, गुप्तकाशी पहुंचने पर क्षेत्रीय विधायक के साथ ही स्थानीय जन प्रतिनिधियों के साथ आम जनता एवं श्रद्धालुओं ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर सभी से भेंट कर यात्रा व्यवस्थाओं की भी जानकारी प्राप्त की।

यह भी पढ़ें 👉 रानीखेत, बेखौफ चोरो ने नगर मे तीसरी बड़ी वारदात को दिया अंजाम, उखाड डाला एचडीएफसी बैंक का एटीएम।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश मे चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की मंगलमय यात्रा के लिये राज्य सरकार द्वारा व्यापक रूप से सभी आवश्यक व्यवस्थायें की जा रही हैं। सभी श्रद्धालुओं को सुगमता के साथ देवदर्शन की सुविधा मिले इसकी भी प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

यह भी पढ़ें 👉 बिग ब्रेकिंग, यहां 10 हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथों पटवारी को विजिलेंस ने किया गिरफतार।

उन्होंने भगवान केदारनाथ से सभी की मनोकामना पूर्ण करने की भी प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि देवों की कृपा से इस बार की चार धाम यात्रा में गत वर्ष की अपेक्षा कई अधिक श्रद्धालु प्रदेश में आकर चारों धामों के दर्शन कर पुण्य के भागी बनेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *