रानीखेत/ ताड़ीखेत विकासखंड में प्राथमिक विद्यालयों की व्यवस्था राम भरोसे है। विकासखंड में लंबे समय से जीर्णशीर्ण विद्यालय भवनों को आज तक रिपेयर नहीं किया गया है। बच्चों को पंचायत घर या किसी दुसरी जगह पर पढ़ाया जा रहा है। ऐसे हालातो में किस प्रकार प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था पटरी पर आएगी।
प्राथमिक विद्यालय रिखोली का भवन पूरी तरह से जीर्णशीर्ण राप्रावि पिलखोली, इजरवा मनारी के विद्यालयों के बच्चों को दुसरी शिफ्ट किया गया है। पिलखोली विद्यालय का भवन 10 साल से जीर्णशीर्ण हाल में है इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं गई है। बैना प्राचीन और पीपलकोट, पीपलटाना विद्यालयों के हालात भी कमोबेश ऐसे ही है।
विद्यालय भवनों की स्थिति ठीक नहीं होने से अभिभावक भी बच्चों को सरकारी स्कूलों में प्रवेश दिलाने से कतरा रहे हैं। ताड़ीखेत विकासखंड के कई प्राथमिक विद्यालय भवन जीर्णशीर्ण हैं।
प्राथमिक विद्यालय रिखोली में 10 बच्चे अध्ययनरत हैं यहां 2016 से विद्यालय भवन पंचायत घर में चल रहा है। जिस कारण छात्र संख्या भी नहीं बढ़ पा रही है।
राजकीय प्राथमिक विद्यालय पिलखोली में 27 बच्चे अध्ययनरत हैं यहां भी बच्चों को दुसरी जगह पढ़ाया जा रहा है। इजरवा मनारी में 22 बैना प्राचीन में तीन, पीपलकोट सैकड़ा में छह बच्चे अध्ययनरत हैं। पीपलटाना विद्यालय भवन जीर्ण हालत में है। यहां 19 बच्चे हैं। प्रधानाध्यापक हरीश बिष्ट ने बताया कि कई बार सूचना उच्चाधिकारियों को दी गई परन्तु अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।