चम्पावत/ उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्र में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं ताजी घटना चंपावत जिले में बीती रात्रि हुई है जहां तामली क्षेत्र में एक डंपर खाई में जा समाया इस दुर्घटना में 6 लोगों का घायल होना बताया जा रहा हैं घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची चंपावत पुलिस द्वारा तत्काल राहत बचाव कार्य करते हुए सभी घायलों को जिला चिकित्सालय चंपावत पहुंचा है।
घायलों की पहचान जीवनलाल पुत्र वीरेंद्र प्रसाद निवासी डूंगरी रावल जनपद पिथौरागढ़ उम्र 43 वर्ष, रतन सिंह उर्फ दीपू, पिता का नाम नामालूम निवासी पिथौरागढ़ उम्र 38 वर्ष, सुनील कुमार पुत्र दीवान राम निवासी डूंगरी रावल जनपद पिथौरागढ़ उम्र 42 वर्ष, रमेश राम पुत्र देव राम निवासी गुरना, उम्र 50 वर्ष, नवीन चंद्र पुत्र बलदेव भट्ट, निवासी बाकू चंपावत उम्र 35 वर्ष, प्रकाश पुत्र नामालूम निवासी नाचनी पिथौरागढ़ उम्र 29 वर्ष के रूप में हुई है।
मंगलवार को देर रात चंपावत जिले के थाना तामली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कारी के समीप वाहन संख्या uk 05- 0521 डंपर जिसमें लगभग 06 लोग सवार थे जो की तामली से चंपावत के लिए वापस आ रहे थे ग्राम कारी के समीप अचानक वाहन अनियंत्रित होकर लगभग 60-70 मीटर खाई में गिर गया जिससे सवार सभी लोग घायल हो गए थे।
चंपावत पुलिस ने सूचना मिलते ही थाना तामली पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुंचकर खाई से लोगों को निकाल कर प्राथमिक उपचार देने के बाद सभी 06 घायलो को जिला चिकित्सालय चंपावत भेजा जहां उनका इलाज चल रहा है।