कुमाऊं कमिश्नर ने जल निगम कार्यालय में मारा छापा गैरहाजिर मिले 4 कर्मचारियों पर की सख्त कार्रवाई।

न्यूज 13 प्रतिनिधि हल्द्वानी

हल्द्वानी/ गुरूवार को कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत पूरे एक्शन में दिखे उन्होंने सड़क चौड़ीकरण कार्य का जायजा लिया और जल निगम के कार्यालय में छापा मारा। इससे वहां कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।

यह भी पढ़ें 👉 अल्मोड़ा, स्याल्दे विकास खंड के इस गांव में बाहरी लोगों के आवागमन पर लगी रोक, जबरदस्ती घुसने पर की जाएगी सख्त कार्रवाई।
कमिश्नर दीपक रावत ने प्रशासन द्वारा कराए जा रहे सड़क चौड़ीकरण और सरकारी भवनों में फलदार पौधों के रोपण कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सरस मार्केट की तरफ सड़क चौड़ीकरण के कार्य को देखा और बिजली के पोल को शीघ्र शिफ्ट करने के निर्देश दिए।
कमिश्नर रावत ने सौंदर्यकरण के कार्यों को सही ढंग से संपन्न करने की भी आवश्यकता जताई। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण द्वारा लगाए जा रहे बेलदार पौधे शहर को हरा- भरा बनाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉 ओखलकांडा में वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त एक लड़की की हुई मौत 2 अन्य गम्भीर रूप से घायल।

इस बीच कमिश्नर रावत जल निगम के कार्यालय पहुंचे जहां उन्हें चार कर्मचारी अनुपस्थित मिले। मुख्य अभियंता भी अपने ऑफिस में नहीं थे जिसके चलते उन्होंने मुख्य अभियंता से स्पष्टीकरण मांगा और अनुपस्थित चार कर्मचारियों का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सड़क चौड़ीकरण के कार्य में पोल शिफ्टिंग का समय पर होना अत्यंत आवश्यक है और नैनीताल रोड पर सभी सरकारी कार्यालयों और निजी भवनों के बीच बेलदार पौधों के रोपण की मंजूरी भी दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *