खटीमा में 80 सागौन के पेड़ों का हुआ अवैध कटान, वन विभाग की मिलीभगत से या वन महकमा है अंजान, उपजिलाधिकारी ने मौके पर पहुंचकर किया सभी सागौन के कटे हुए गिल्टो को सीज।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि उधम सिंह नगर

 खटीमा/ उत्तर प्रदेश की सीमा पर लगे पीलीभीत राष्ट्रीय राजमार्ग से लगे हल्दी खेड़ा मझोला स्थित निजी फर्म में अवैध रूप से 80 सागौन के पेड़ काटने की सूचना पर उप जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह बिष्ट तहसीलदार हिमांशु जोशी के साथ राजस्व विभाग को लेकर मौके पर पहुंचे

यह भी पढ़ें 👉 राज्यपाल से राज भवन में मुलाकात कर उप वन संरक्षक माहातिम यादव ने वनाग्नि प्रंबधन के सम्बंध में दिया प्रस्तुतिकरण।

जहा उनके द्वारा मौके का निरीक्षण किया और ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए सभी सागौन के कटे हुए गिल्टो को ज़ब्त करने के आदेश दिये वहीं उप जिलाधिकारी रविन्द्र बिष्ट ने मीडिया को बताया हल्दी खेड़ा में स्थित निजी फर्म के कैम्पस में परमिशन की आड़ में सागौन के 80 पेड़ों का ठेकेदार द्वार कटान किया गया है

यह भी पढ़ें 👉 यमुना घाटी में तेंदुए का आतंक खौफ में जी रहे हैं ग्रामीण।

 जबकि 30 पेड़ों की कटान की परमिशन बताई जा रही है फर्म के मालिक पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की सीमा पर परमिशन की आड़ में अवैध रूप से सागौन के पेड़ों का भारी संख्या में कटान हो रहा था फिर भी वन विभाग को इसकी सूचना नहीं है या अनजान बना हुआ है वन विभाग पर सवालिया निशान लगाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *