उतराखंड में यहां बेकाबू टैम्पो पल्टा सड़क पर युवती सहित 8 लोग घायल।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि उधमसिंहनगर

रूद्रपुर/ आज दोपहर श्रमिकों को लेकर सिडकुल जा रहा टैम्पो मार्ग में अनियत्रित होकर पलट गया जिससे टैम्पो चालक सहित आठ श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गये जिन्हे उपचार के लिये जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया है। घायलों में एक की हालत चिंताजनक देखते हुये चिकित्सकों ने सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी के लिये रेफर कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉 45 कुंतल फुलों से सजाया गया केदारनाथ धाम मंदिर कल सुबह खुलेंगे कपाट।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज दोपहर मौहल्ला जगतपुरा निवासी महेन्द्र कुमार पुत्र पनीराम अपने टैम्पो संख्या यूके 06 टीए 6701 में सिडकुल की अलग-अलग फैक्ट्रियों के श्रमिकों को लेकर सिडकुल ढाल से रवाना हुआ। जब वह नारी फार्म से सिडकुल सेक्टर चार के पास पहुंचा तो तीव्र गति से जाता टैम्पू अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे टैम्पो में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। आसपास खड़े लोगों ने यात्रियों को टैम्पों से निकाला।

यह भी पढ़ें 👉 प्रधानमंत्री को महाराष्ट्र की धरती में गाड़ने की धमकी, जनसभा को सम्बोधित करते-करते बहुत कुछ बोल गए संजय राउत।

इस दुर्घटना में चालक महेन्द्र कुमार सहित आजादनगर ट्रांजिट कैम्पा निवासी कृष्णा पुत्र छेदी चौहान, सचिन कुमार पुत्र दया राम, तारा चन्द्र पुत्र राम भरोसे, ट्रांजिट कैम्प निवासी अनिल कुमार पुत्र बालक राम, ठाकुर नगर निवासी रिंकू पुत्र जंग बहादुर व रेनू पुत्री गजेन्द्र आदि गंभीर रूप से घायल हो गय। सभी घायलों को उपचार के लिये जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया।

यह भी पढ़ें 👉 जंगल की आग पर काबू पाने में लापरवाही बरतने वाले वन विभाग के 17 अधिकारियों/ कार्मिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई 11 निलंबित।

जहां रिंकू की हालत को चिंता जनक देखते हुये चिकित्सकों ने उसे सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी के लिये रेफर कर दिया। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर जानकारी ली और चिकित्सालय आकर घायलों का हालचाल जाना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *