राज्यपाल से राज भवन में मुलाकात कर उप वन संरक्षक माहातिम यादव ने वनाग्नि प्रंबधन के सम्बंध में दिया प्रस्तुतिकरण।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि देहरादून

देहरादून/ राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) से गुरुवार को राजभवन में उप वन संरक्षक महातिम यादव ने मुलाकात कर वनाग्नि प्रबंधन के संबध में प्रस्तुतिकरण दिया।

यह भी पढ़ें 👉 बागेश्वर के कपकोट रीमा स्थिति खड़िया कंपनी के प्रबंधक व कानूनी सलाहकार को एसपी को 20 हजार की रिश्वत की पेशकश करना पड़ गया भारी 25-25 हजार के जुर्माने के साथ हुई 5-5 साल की जेल।

महातिम यादव ने अल्मोड़ा डीएफओ रहते हुए वनाग्नि से निपटने और उसके समाधान के लिए रिसर्च डाक्यूमेंट तैयार किया गया जिसे उन्होंने राज्यपाल के सम्मुख प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि किस प्रकार जनसहयोग और विभागीय समन्वय से अल्मोड़ा के स्याहीदेवी क्षेत्र में वनों को बचाया गया है।

यह भी पढ़ें 👉 रुद्रप्रयाग के जिला एवं सत्र न्यायाधीश पर लगे गम्भीर आरोप, नैनीताल हाईकोर्ट ने किया निलंबित।

उन्होंने 2022 में वनाग्नि के दौरान आयी चुनौतियों का भी उल्लेख किया। राज्यपाल ने यादव के प्रस्तुतीकरण को सराहा।राज्यपाल ने कहा कि वनाग्नि हमारे लिए एक बड़ी चुनौति के रूप में है। इससे निपटने के लिए ठोस समाधान की जरूरत है। प्रतिवर्ष वनाग्नि से हमारी वन संपदा को भारी नुकसान उठाना पड़ता है इसके साथ-साथ यह ग्लोबल वार्मिंग के लिए भी जिम्मेदार है।

यह भी पढ़ें 👉 मोदी जी मूर्ति को स्पर्श करेंगे लोकार्पण करेंगे, में वहां ताली बजाऊंगा क्या, मुझे अपने पद की गरिमा का ध्यान है, पूरी के शंकराचार्य।

उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में 70 प्रतिशत से अधिक क्षेत्र में वन हैं हमें इन्हें बचाने के लिए अधिक से अधिक जन सहयोग के प्रयास करने चाहिए। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के रिसर्च की आवश्यकता है जिससे वनाग्नि को रोकने में सफलता मिल पाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *