गौमाता के हत्यारो को मिले सख्त सजा, गौमाता भाजपा के लिए है चुनावी महज चुनावी मुद्दा प्रदीप टम्टा।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा

रानीखेत/ पूर्व लोकसभा एवं राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने पिछले दिनों भतरौंजखान में हुए गौहत्याकाण्ड की घोर निंदा करते हुए कहा कि ऐसा घिनौना कृत्य करने वालों को कड़ी से कड़ी सज़ा मिलनी चाहिए। पूर्व सांसद ने यहां कार्यकर्ताओं के बीच यह बात कही।

यह भी पढ़ें 👉 उतराखंड में यहां चलती जिप्सी में लगी आग, चंद मिनटों में जिप्सी हुई जलकर राख।

उन्होंने केंद्र के साथ ही राज्य सरकार को निशाने में लेते हुए कहा कि गौमाता भाजपा के लिए महज राजनीति करने का माध्यम मात्र है। विगत 10 वर्षों से केंद्र में व विगत 7 वर्षों में राज्य में भाजपा की सरकारें है जो गौ माता की रक्षा करने में नाकाम रही हैं। उन्होंने कहा कि समाचार के माध्यम से पता चला कि इलेक्ट्रोरल बॉण्ड के ज़रिए बीफ निर्यात कंपनी से भाजपा ने अरबों रुपयों का चंदा लिया है।

यह भी पढ़ें 👉 उतराखंड में यहां समुदाय विशेष का युवक भगा ले गया हिन्दू लड़की को, हिन्दू वादी संगठनों ने थाने में किया जबरदस्त हंगामा।

वहीं उक्त गौ हत्याकांड में भाजपा द्वारा कुंठित मानसिकता का परिचय देते हुए हत्याकांड के आरोपियों का कांग्रेस से संबंध जोड़ना बहुत ही हास्यास्पद व तुच्छ राजनीति का उदाहरण दिया गया। जबकि उपरोक्त प्रकरण के आरोपियों से कांग्रेस का दूर-दूर तक कोई नाता नहीं है। कहा कि विगत दिनों रानीखेत विधायक के वायरल ऑडियो जिसमे ₹30लाख देकर मंत्री बनने की बात कही गई है उससे जनता का ध्यान भटकाने के लिए भाजपा द्वारा ओछी राजनीति की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉 जी न्यूज ने लगाया प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह की कवरेज पर बैन, चैनल के यूपी और उतराखंड संस्करण नहीं करेंगे लाईव प्रसारण।

बैठक में ब्लॉक प्रमुख हीरा सिंह रावत, ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल सिंह देव, चिलियानौला मगर अध्यक्ष कमलेश बोरा, पूर्व जिलाध्यक्ष महेश आर्या, कॉर्डिनेटर कुलदीप कुमार, महिला नगर अध्यक्ष नेहा साह माहरा, पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्षय तीश रौतेला, त्रिलोक आर्या, संदीप बंसल, विजय तिवारी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *