न्यूज़ 13 प्रतिनिधि उत्तरकाशी
उत्तरकाशी/ अपर यमुना वन प्रभाग बड़कोट के कृष्णा गाव के पास तेंदुए का आतंक बना हुआ है अभी तक तीन लोगों को घायल कर चुका है तेंदुआ।
यह भी पढ़ें 👉 राज्यपाल से राज भवन में मुलाकात कर उप वन संरक्षक माहातिम यादव ने वनाग्नि प्रंबधन के सम्बंध में दिया प्रस्तुतिकरण।
गुरुवार को तीन वाहनों पर तेंदुए ने हमला किया जिसमें से एक बाइक सवार युवक तेंदुए के हमले से बमुश्किल अपनी जान बचा कर भागने में सफल रहा।
नगांण गाव निवासी घायल युवक लक्ष्मण चौहान का बड़कोट सीएचसी में उपचार चल रहा है।जानकारी मिलते ही उपजिलाधिकारी मुकेश रमोला घायल युवक के हाल जानने पहुचे वही वन विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुँचकर हालात का जायजा ले रहे हैं।