यहां अनियंत्रित होकर बस जा समाई खाई में, एक महिला की मौत, बस में 90 लोग थे सवार।

न्यूज़ 13 ब्यूरो/ गोरखपुर से दिल्ली आ रही बस गिरी खाई में एक महिला की मौत हो गई और 40 लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बस से बाहर निकालकर अस्पताल भिजवाया।प्राप्त जानकारी के मुताबिक आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे से होकर गुजरते वक्त बुधवार को सुबह थाना छिबरामऊ क्षेत्र के ग्राम सिकंदरपुर के सामने बस चालक को झपकी आ गई जिससे बस अनियंत्रित होकर एक्सप्रेसवे पर डिवाइडर से टकराते हुए कई बार पलटते हुए नीचे गिर गई बस में लगभग 90 से अधिक सवारियां मौजूद थीं।

यह भी पढ़ें 👉 पौड़ी के बाद आज यहां किया गुलदार ने महिला को घायल, मुख्यमंत्री जी आपने कहां था गुलदार के हमले में डीएफओ की होगी जिम्मेदारी, कब होगी अधिकारियों की जिम्मेदारी तय मुख्यमंत्री जी लगता है बोल के भूल गए??

अचानक हुए हादसे में बस में सो रही सवारियों में चीख पुकार मच गई।स्थानी लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए तिर्वा स्थित मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। वही घायलों की संख्या लगभग 45 बताई जा रही है। घटना में गंभीर रूप से घायल कुंदन, मृदुला, करुणाकर, सुनीता, नरसिंह, आकृति, मीना, पंकज कुमार, संतोष यादव, दीप नरायन समेत कई घायलों का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। स्लीपर बस एक्सप्रेस वे लखनऊ-आगरा से होते हुए दिल्ली जा रही थी।

यह भी पढ़ें 👉 पिता के सामने भारतीय जनता पार्टी के नेता ने बेटी की इज्जत को किया तार-तार विरोध करने पर पिता को उतार मौत के घाट। मौत के घाट।

हादसे में घायल हुई देवरिया के गांव कूडर पोस्ट बैदा निवासी प्रियंका भारती उम्र 26 वर्ष गंभीर हालत में सैफई के मिनी पीजीआई भेजा गया। जहां उसने दम तोड़ दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *