पौड़ी के बाद आज यहां किया गुलदार ने महिला को घायल, मुख्यमंत्री जी आपने कहां था गुलदार के हमले में डीएफओ की होगी जिम्मेदारी, कब होगी अधिकारियों की जिम्मेदारी तय मुख्यमंत्री जी लगता है बोल के भूल गए??

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि टिहरी गढ़वाल

टिहरी गढ़वाल/ आज दोपहर गाँव सेमा (सेमंडीधार), पट्टी ढुंग मंदार विकास खंड, जाखणीधार, जिला टिहरी गढ़वाल की श्रीमती गुड्डी देवी पत्नी श्री बालक राम नौटियाल पर बाघ ने हमला कर दिया। गुड्डी देवी जैसे तैसे अपने आप को बाघ के चंगुल से बचा पाई वह अन्य महिलाओं के साथ गाँव के ऊपर सटे वन से अपने पालतू मवेशियों के लिए चारा लेने गयी थी।

यह भी पढ़ें 👉 पिता के सामने भारतीय जनता पार्टी के नेता ने बेटी की इज्जत को किया तार-तार विरोध करने पर पिता को उतार मौत के घाट। मौत के घाट।

चार दिन पहले भी जंगल के पास खेतों में काम करने गयी महिलाओं पर भी बाघ ने हमला करने की कोशिश की थी। पहाड़ के गांवों में जो जनमानस दिखाई दे रहे हैं पालतू व दुधारू पशु दिखाई दे रहे हैं स्कूलों में बच्चे दिखाई रहे हैं खेत खलियानों में फसल व श्रीअन्न दिखाई दे रहा है धारा / नाला में जल दिखाई दे रहा है वनों में पगडण्डीयां दिखाई दे रही है वनों में स्रोत बचे हुये है व वनाग्नि काल में गाँव की ये कर्मठ नारियां पहल करती है तो वन बचे हैं आज वह गुड्डी जैसी कर्मठ नारीशक्ति के कारण दिख रहे हैं क्योंकि वे अपनी माटी -थाती से जुड़े हुये हैं।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में उच्च हिमालई क्षेत्रों में सीजन की पहली बर्फबारी के साथ सर्दी का हुआ आगाज।

यह घटना बहुत ही भयावह है वह भी आबाद गाँव सेमा, भटवाडा, मंदार, स्युरी, बडोनगाँव जैसे गाँव में सेमा गाँव व आस पास को गाँव लोग दहशत में है की बाघ आगे किसी और व्यक्ति पर हमला न करे अतः इस घटना को गंभीरता से शासन-प्रशासन से लेने का अनुरोध करते हुये बाघ से छुटकारा दिलाया जाये जिससे निर्भीक होकर लोग गाँव में रहते हुये अपनी दिनचर्या निभा सके। इसके अतिरिक्त गांवों के आस पास सड़क के किनारे, के रास्ते में काफी झाड़-झंकार हटाने के लिए लिए भी शासन प्रशासन से ग्रामीणों निवेदन किया हु।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *