यहां धनतेरस के दिन खरीदी नई कार फिर रैंस ड्राइविंग कर कुचल डाली पड़ोसी की 11 वर्षीय बेटी पड़ोसी के घर में छाया मातम।

न्यूज 13 ब्यूरो

बरेली/ धनतेरस पर खरीदी नई कार और खुशी परिवार के इस कदर सिर चढ़कर बोली कि कॉलोनी में ही उसे अंधाधुंध ढंग से दौड़कर पड़ोस के घर में दिवाली में मातम छा गया। कार से टकराकर 11 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। थाना इज्जतनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

यह भी पढ़ें 👉 त्योहारों के बीच यहां गांव में छाया मातम भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत 5 गंभीर घायल।

छोटी दिवाली पर यह दर्दनाक हादसा मठ कमलनयन पुर रोड पर देवरस बीडीए कॉलोनी में हुआ। इस कॉलोनी में रहने वाले शिवा जीएसटी विभाग में संविदाकर्मी हैं। उनके बहनोई चंदपुर जोगियान निवासी किशन ने बताया कि बुधवार को उनके पड़ोसी के रिश्तेदार ने धनतेरस पर नई कार खरीदी थी। बुधवार शाम वह कार लेकर उनके पड़ोसी के घर आया था। शाम लगभग सवा छह बजे दोनों कॉलोनी में ही कार का ट्रायल ले रहे थे। इसी बीच कार बेकाबू हो गई और अपने घर के सामने खेल रही शिवा की 11 वर्षीय बेटी आरोही उसकी चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई।

यह भी पढ़ें 👉 यहां सिपाही ने अपनी मंगेतर महिला सिपाही के सामने सर्विस रायफल से खुद को मारी गोली।

परिवार के साथ कॉलोनी के लोग आननफानन उसे एक निजी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने आरोही को मृत घोषित कर दिया।आरोही दो बहनों में बड़ी थी और चौथी कक्षा में पढ़ती थी। इज्जतनगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है लेकिन फिलहाल किसी को हिरासत में नहीं लिया है।

बेटी के मंगाए पटाखे देखकर मम्मी-पापा बेहाल

शिवा के घर में दिवाली मनाने की तैयारी की जा रहीं थी।

यह भी पढ़ें 👉 यहां ढाबे में जुआ खेल रहे नौ लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

आरोही ने अपने पापा शिवा से पटाखे और फुलझड़ी मंगाई थीं जिसे लेकर वह काफी उत्साहित थी। शाम को हादसे में आरोही की जान चली जाने से परिवार की खुशियां एक झटके में मातम में बदल गईं। शिवा और उनकी पत्नी क्रांति बेटी के मंगाए पटाखे देख-देखकर बिलख रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *