पिथौरागढ़/ पुलिस द्वारा की चैकिंग व छापेमारी के दौरान बेरीनाग क्षेत्र से पुलिस ने एक ढाबे में जुआ खेलते नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते दिवस थानाध्यक्ष बेरीनागग महेश चन्द्र जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा काड़ा किरोली बेरीनाग में आरोपी नरेन्द्र सिंह के ढाबे से 09 लोगों मनोहर सिंह रावत, पुष्कर सिंह, किशन सिंह, हीरा सिंह, भगवान सिंह, सुरेन्द्र सिंह, प्रताप सिंह, हेमन्त सिंह व संजय सिंह को जुआ खेलते हुए पकड़ा।
जुए के फड़ से कुल 15,400 रूपये नकद बरामद किये गए। आरोपियों के विरूद्ध थाना बेरीनाग में धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनिमय के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम में उप निरीक्षक भुवन गहतोडी, हेड कांस्टेबल मोहन सिंह, राजकुमार, हर्षवर्धन, कांस्टेबल संजय चौहान व होम गार्ड नरेन्द्र नयाल शामिल थे।