रुड़की/ पुलिस ने बिझौली और लंढौरा में हुई हत्याओं का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी इस माह की 25 तारीख को बैंक लूट की बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे जिसके लिए उन्होंने ऑनलाइन सामान भी मंगवाया हुआ था।
एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल की लीडरशिप में हरिद्वार पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने जहां दोहरे हत्याकांड का पर्दाफाश किया है वहीं बड़ी लूट होने से बचाया है। एसएसपी हरिद्वार नै सिविल लाइंस कोतवाली में घटना का खुलासा करते हुए बताया कि आलम निवासी लंढौरा थाना कोतवाली मंगलौर जिला हरिद्वार द्वारा स्वयं के भाई साकिब के आदेश पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया था।
विभिन्न टीमों का गठन करते हुए पुलिस ने आसफ नगर से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से हत्या में इस्तेमाल किए हथियार बरामद हुए। आरोपियों से पूछताछ करने पर उज्जवल व आदेश ने बताया कि वह वर्तमान समय में नगला इमस्ती में किराये के मकान में रहते थे उनके द्वारा मृतक साकिब पुत्र अफजाल निवासी मातावाला हसन बाग लंढौरा को साथ लेकर बैंक लूटने की योजना बना रहे थे।
बैंक लूटने में साकिब द्वारा साथ न देने के कारण भी साकिब की हत्या की गई। इसके साथ ही 25 नवंबर को ट्रैक्टर से गन्ना लेकर जा रहे नेत्रपाल उम्र 56 वर्ष की हत्या भी इन्ही के द्वारा की गई। आरोपियों ने बताया कि ट्रैक्टर ट्राली से उनकी बाईक टकरा गई थी और बहस के बाद उनके द्वारा ट्रैक्टर चालक को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया। आरोपियों ने पूछताछ में गिरफ्तार लोग बच्चा जेल हरिद्वार में मिले थे।
साकिब कोतवाली मंगलौर से बलात्कार उज्जवल हत्या के प्रयास तथा आदेश हत्या के मामले में विरुद्ध थे हमारी एक दसूरें से जान पहचान जैल में हुयी थी। तथा आपसी मेल मिलाप व दोस्ती बन गयी थी। इसी बीच जमानत होने पर उन्हें जानकारी हुयी कि सिविल लाईन रुड़की में एस०बी०आई बैंक में लगभग 100 करोड़ रुपये हर वक्त उपलब्ध रहते हैं। बैंक को लूट करने कि योजना बनायी इसके लिये हमने सभी लूट करने वाले कटर आदि उपकरण ऑनलाईन खरीदारी की ताकि हमारे पर कोई शक न करे।
उन्होंने बताया कि वह 25 नवंबर की रात लंढौरा की ओर जा रहे थे इसी बीच उनकी बाईक में ट्रैक्टर से साइड लग गई उन्होंने ट्रैक्टर रोकने का प्रयास किया परन्तु चालक ने ट्रैक्टर नही रोका। आरोपियों ने उसका पीछा किया और राष्ट्रीय राजमार्ग पर टेक्ट्रर को पुनः रोककर चालक नेत्रपाल की उज्जवल के द्वारा गोली मारकर हत्या की गयी। इस घटना की जानकारी साकिब को पता चल गयी थी। परन्तु वह उस समय साथ नहीं था। उस घटना के बाद साकिब डर गया तथा बैंक वाली घटना में शामिल होने से इंकार करने लगा। साकिब द्वारा एस०बी०आई बैंक लूट चोरी करने की जानकारी उज्ज्वल के पिता परिजन तथा पुलिस को बताने के लिए कह रहा था।
आरोपियों को डर था कि साकिब टैक्टर ट्राली वाली गोली की घटना व लूट सम्बन्धित सूचना पुलिस को ना बता दे। इसलिये उन्होंने साकिब की गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपियों के नाम उज्जवल पुत्र सर्वेन्द्र निवासी शिवाजी कॉलोनी ढण्डेरा कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार, आदेश पुत्र रुपचन्द निवासी नगला ईगस्ती कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार बताए हैं। आरोपियों के पास से दो तमंचे और बैंक लूट के लिए ऑनलाइन मंगाया गया सामान बरामद हुआ है। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रदीप बिष्ट, वरिष्ठ उप निरीक्षक धर्मेंद्र राठी, पुष्पेंद्र सिंह, हाकम सिंह, रघुवीर सिंह, विनोद बर्थवाल, अरविंद बर्थवाल, मनीष, अरुण, राजेश देवरानी, दिनेश शर्मा, दिलबर सिंह नेगी, हेड कांस्टेबल सुरेश रमोला, अशोक कुमार, कपिल, रविंद्र खत्री, राहुल नेगी, महिपाल, नितिन आदि शामिल रहे।