उत्तराखंड में बर्फबारी के बाद सफेद चादर में लिपटी राज्य की हसीन वादियां, पारा पहुंचा -10 पर टंकियों में जमा पानी।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि देहरादून

देहरादून/ राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में कल दोपहर बाद से मौसम बदला पहाड़ों में बर्फबारी के बाद मैदानी क्षेत्रों में ठंड बढ़ गई है केदारनाथ धाम में दोपहर से जमकर बर्फबारी हो रही है धाम में देर शाम तक लगभग चार इंच बर्फ जम गई थी वहीं द्वितीय केदार व तृतीय केदार में भी बर्फबारी हुई है। यमुनोत्री धाम, औली के साथ ही चमोली के भी कई क्षेत्रों में बर्फबारी से ठंड पड़ रही है।

यह भी पढ़ें 👉 यहां सेवानिवृत्त अधिकारी की बेटी के साथ चलतीं कार में हुआं सामूहिक दुष्कर्म, बेखौफ 20 किलोमीटर तक कार दौड़ाते रहे दरिन्दे।

मौसम विभाग ने भी उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर के साथ ही पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में हल्की बारिश और तीन हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की चेतावनी जारी की है।यमुनोत्री धाम सहित खरशाली गांव, जानकीचट्टी, नारायण पुरी में बर्फबारी हुई यमुनोत्री में लगभग एक घंटे तक बर्फबारी से ठंड काफी बढ़ गई है हर्षिल में सीजन की पहली बर्फबारी हुई। औली में भी बर्फबारी से मौसम सुहावना हो गया औली का तापमान अधिकतम नौ डिग्री और न्यूनतम माइनस दो डिग्री है।

यह भी पढ़ें 👉 लोहाघाट, कांग्रेस प्रवक्ता ने मुख्यमंत्री पर लोहाघाट विधानसभा की उपेक्षा करने के लगाए गम्भीर आरोप।

बदरीनाथ धाम में तापमान अधिकतम तीन डिग्री और न्यूनतम माइनस चार पहुंच गया है केदारनाथ में भी हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है सुबह के वक्त तापमान मानइस सात से 10 डिग्री तक पहुंच रहा है। साथ ही रात को अत्यधिक पाला गिरने से पाइपों व टंकियों में पानी जम रहा है।

यह भी पढ़ें 👉 यहां पुलिस के संरक्षण में चल रहा है अवैध खनन, शिकायतकर्ता के ही उपर कर देते हैं मुकदमा दर्ज।

उधर लगातार बढ़ रही ठंड के कारण केदारनाथ में पुनर्निर्माण के तहत सिमेंट व कंक्रीट से जुड़े कार्य बंद कर दिए गए हैं इन दिनों पुनर्निर्माण कार्य में 300 मजदूर जुटे हैं जो यहां निर्माणाधीन आवासीय व व्यवासियक भवनों के कमरों व बरामदों में पत्थर बिछाने के साथ अन्य कार्य कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *