अल्मोड़ा, जिले के सोमेश्वर में जंगल में आग बुझाने गए युवक जलकर हुई मौत।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा

अल्मोड़ा/ सोमेश्वर क्षेत्र से एक अत्यंत दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। यहां अन्य ग्रामीणों के साथ जंगल में लगी आग को बुझाने गया युवक आग में घिर गया। स्वयं को बचाने का उसने भरकस प्रयास किया परन्तु आग के चक्रव्यूह से बाहर नहीं निकल पाया और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। उसका शव लगभग 70 प्रतिशत बुरी तरह जली हालत में मिला है।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में यहां गुरुजी पर लगा नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म करने का आरोप, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल।

प्राप्त जानकारी मुताबिक सोमेश्वर के खाईकट्टा में जंगल की आग में जलने से युवक की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार गत बृहस्पतिवार शाम खाईकट्टा के पास जंगल में आग लग गई। गांव के ही लोग देर रात तक आग बुझाने में जुटे रहे। इसी बीच गांव का युवक महेंद्र सिंह उम्र 40 वर्ष आग की चपेट में आ गया। बुरी तरह जलने से उसकी मौत हो गई। उसका आधा शरीर जलकर खाक हो गया।

यह भी पढ़ें 👉 पिथौरागढ़, शादी की तैयारियों में लगे दुल्हे के भाई की खस्ताहाल सड़क ने ले ली जान, शहनाई वाले घर में छाया मातम।

सूचना के बाद दूसरे दिन वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और अधजले शव को कब्जे में लिया। रेंजर मनोज लोहनी ने कहा कि नाप भूमि पर आग लगी थी। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। वहीं बीते दिनों सोमेश्वर क्षेत्र में लीसा दोहन में लगे दो महिला व दो पुरुष सहित चार श्रमिकों की जंगल की आग की चपेट में आने से मौत हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *