उत्तरकाशी/ पुरोला क्षेत्र के अंतर्गत एक अशासकीय विद्यालय के शिक्षक द्वारा नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया था। मामले में पीडित पक्ष की तहरीर के आधार पर पुलिस ने थाना पुरोला में आरोपित शिक्षक के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 376 व पॉक्सों अधिनियम की धरा 3/4 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ने पुलिस अधिकारियों को आरोपित की त्वरित गिरफ्तारी कर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जबकि बडकोट के पुलिस उपाधीक्षक सुरेंद्र भंडारी के पर्यवेक्षण और पुरोला के थानाध्यक्ष मोहन कठैत के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए मात्र 12 घंटे के अंदर आरोपित शिक्षक उम्र 35 वर्ष राकेश को पेट्रोल पम्प पुरोला से गिरफ्तार किया गया और न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।