हल्द्वानी, भीषण सड़क हादसे में हुई दो लोगों की दर्दनाक मौत।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि हल्द्वानी

 हल्द्वानी/ नैनीताल जिले के कालाढूंगी थाना क्षेत्र के अंतर्गत भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। बीती रात शुक्रवार को हल्द्वानी रामनगर मार्ग पर अज्ञात वाहन और कार की जबरदस्त भिड़ंत हो गई जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है। जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है।

यह भी पढ़ें 👉 पौड़ी, तीन साल के मासूम को घर से उठा ले गया गुलदार।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कालाढूंगी थाना क्षेत्र के अंतर्गत दाबका पुल के समीप गैबुआ में हल्द्वानी से रामनगर के लिए आ रही मारुति अल्टो कार 04AB 0874 को अज्ञात वाहन ने भीषण टक्कर मार दी। हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों के नाम उपेंद्र उर्फ सनी और नवाज खान बताये जा रहे हैं। दोनों ही मृतक हल्द्वानी के निवासी बताए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉 अल्मोड़ा, जिले के सोमेश्वर में जंगल में आग बुझाने गए युवक जलकर हुई मौत।
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए रामनगर अस्पताल पहुचाया। बताया जा रहा है कि कार सवार रामनगर की ओर जा रहे थे। इसी बीच किसी अज्ञात वाहन से उनकी भिड़ंत हो गई। इस हादसे में कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में यहां गुरुजी पर लगा नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म करने का आरोप, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल।

हादसे के बाद टक्कर मारने वाला वाहन मौके से भाग खड़ा हुआ। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। वहीं हादसे में घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। कार में तीन महिलाएं भी सवार थी जिसमें एक रूपा नाम की महिला गंभीर रूप से घायल हुई है। उसे उपचार के लिये 108 एंबुलेंस के माध्यम से रामनगर के संयुक्त चिकित्सालय लाया गया। इसके अलावा कार में दो और महिला योगीता और मीनू भी थी जो हादसे का शिकार होने से बाल बाल बच गयी।

यह भी पढ़ें 👉 पिथौरागढ़, शादी की तैयारियों में लगे दुल्हे के भाई की खस्ताहाल सड़क ने ले ली जान, शहनाई वाले घर में छाया मातम।
कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज नयाल और उपनिरीक्षक जोगा सिंह व भुवन जोशी ने अस्पताल पहुंचकर हादसे में सुरक्षित बची महिलाओं से घटना के बारे में जानकारी ली। इस हादसे में घायल रूपा को संयुक्त चिकित्सालय रामनगर से हल्द्वानी रेफर किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *