उत्तराखंड में यहां हाथी ने कलेक्ट्रेट व कोर्ट परिसर में जमकर मचाया तांडव।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि हरिद्वार

हरिद्वार/ यहां कलेक्ट्रेट और कोर्ट परिसर में जंगल से निकल कर एक जंगली हाथी आ धमका जैसे ही वहां मौजूद लोगो ने हाथी को देखा तो वहां अफरा तफरी मच गई। परिसर में जंगली हाथी ने जमकर उत्पात मचाया और एक गेट और दीवार को तहस नहस कर डाला।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में यहां 4 वर्षीय मासूम को घर के आंगन से उठा ले गया गुलदार।

लोगो ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची वनकर्मियों की टीम ने हवाई फायरिंग कर हाथी को जंगल में खदेड़ा दिया।जबकि दूसरी खबर पथरी क्षेत्र के मिस्सरपुर की है।

यह भी पढ़ें 👉 चमोली, उर्गम घाटी में आज़ादी का 75वा अमृत महोत्सव मना रही सरकार के आगे एक अदद रोड़ के लिए मसाल जलूस।

जहां जंगल से निकल कर दो हाथी कॉलोनी की एक गली में आ धमके और चहलकदमी करते हुए वापस जंगल में लोट गए। रात होने के कारण गली में लोगो की कोई आवाजाही नही थी जिसके चलते अनहोनी होने बच गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *