चमोली, उर्गम घाटी में आज़ादी का 75वा अमृत महोत्सव मना रही सरकार के आगे एक अदद रोड़ के लिए मसाल जलूस।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि चमोली

चमोली/ डुमक कलगोठ संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले दशोली व जोशीमठ के दो दर्जन से अधिक गाँवों में सैंजी लगा मेकोट स्यूण-बेमरू-डुमक-कलगोठ मोटर मार्ग के निर्माण में ढिलाई, प्रशासन के साथ ही विभागीय लापरवाही के चलते आज विरोध में उर्गम घाटी मे मशाल जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया। सेंजी लगा मैकोट-स्यूंण-बेमरू-डुमक- कलगोठ उर्गम, हेलंग मोटर मार्ग भविष्य में पंच बद्री और पंच केदार को जोड़ने वाला मोटर मार्ग था परन्तु आजादी के 75 वर्षो के बाद भी दूरस्थ गाँवों में मोटर मार्ग न बन पाना सरकारों व सरकार में बैठे प्रतिनिधित्व की नाकामी को साफ दिखता है जो की ग्रामीणों के लिए बहुत ही निराशाजनक है।

यह भी पढ़ें 👉 रानीखेत, भुजान के समीप हुई वाहन दुर्घटना में रानीखेत के किलकोट निवासी होमगार्ड के जवान की हुई मौत।

उक्त मोटर मार्ग के लिए क्षेत्र के लोगो के समर्थन में ग्राम पंचायतों में मशाल जुलूस निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया गया सामाजिक कार्यकर्ता प्रेमसिंह सनवाल ने कहा कि सरकार आज गाँव गाँव में विकसित भारत संकल्प यात्रा
सरकार आज गाँव गाँव में विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाल कर अपनी विकास योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर रही परन्तु आज 75वे अमृत महोत्सव पर भी प्रशासन व सरकार गहरी नींद में सोया हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में इंटरशिप कर रही नर्स निकली नशें की तस्कर, एसटीएफ की टीम ने किया स्मैक के साथ गिरफ्तार।

मोटर मार्ग का निर्माण वर्ष 2007-08 से चल रहा, मोटर मार्ग निर्माण के समर्थन में डुमक, कलगोठ, उर्गम घाटी के ल्यारी-थैणा, देवग्राम, भर्की, भेंठा सहित कई गाँवों में मशाल जुलूस निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया गया इस अवसर पर प्रेमसिंह सनवाल, विनोद सनवाल, लक्ष्मण सिंह, महादेव भट्ट, रविन्द्र सिंह, दिलबर सिंह भण्डारी, राजेन्द्र सिंह नेगी, मोहन सिंह रावत, वलदेव झिक्वाण, प्रतापसिंह राणा, मनोरमा देवी, बहादुर सिंह रावत, विक्रम रावत, अवतार सिंह पंवार भेंटा, लक्ष्मण सिंह नेगी, अनूप नेगी, देवेन्द्र सिंह, संजय राणा, कुन्दन सिंह रावत, पानसिंह नेगी, बीना देवी बलवीर सिंह, राकेश सिंह नेगी, दिनेश हटवाल सहित मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *