पिथौरागढ़ पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी करके 10 आरोपियों को किया गिरफतार।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि पिथौरागढ़

 पिथौरागढ़/ विभिन्न मामलों में मफरुर, वांछित, ईनामी आरोपियों के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। जिसके तहत पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने बीते 06 वर्षों से फरार चल रहे 5000 रूपए के ईनामी अपराधी सहित 03 वर्षों से फरार चल रहे एक अन्य वारंटी आरोपी को गुजरात से गिरफ्तार किया गया। न्यायालय से धारा 379, 411 आइपीसी व धारा 26 वन अधिनियम के अन्तर्गत जारी स्थाई वारण्ट के अनुपालन में एसओजी व सर्विलांस टीम की मदद से बीते 06 वर्षों से फरार चल रहे वांछित मफरुर व 5000 रूपए के ईनामी आरोपी मनोज धौनी निवासी ग्राम सल्ला चिंगरी, पिथौरागढ़ को जिला कच्छ, गुजरात से गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में नकल कराने वाले दो डॉक्टरों सहित 5 गिरफ्तार।

 धारा 138 एनआइ एक्ट के अन्तर्गत जारी स्थाई वारंटी के अनुपालन में बीते 03 वर्षों से फरार चल रहे वारंटी आरोपी देवेन्द्र कुमार निवासी बगतोली, झूलाघाट को पुलिस टीम द्वारा सूरत, गुजरात से गिरफ्तार किया गया। आरोपी मनोज धौनी द्वारा वर्ष 2018 में पौण- पपदेव रोड से एक पिकअप वाहन में अवैध रुप से कुल 45 चीड़ की बल्लियां तथा 09 तख्ते परिवहन करते हुए गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा. 379, 411 भादवि व धारा. 26 वन अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया था।

यह भी पढ़ें 👉 गढ़वाल मंडल में 23 जगह पर धधके जंगल, तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज।

आरोपी न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत न होकर काफी लम्बे वक्त से फरार चल रहा था,श जिस पर न्यायालय द्वारा आरोपी को मफरुर घोषित कर उसकी गिरफ्तारी के लिए स्थाई वारंट जारी किया गया था तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 5000 रूपए के ईनाम की घोषणा भी की गई थी। आरोपी देवेन्द्र कुमार के विरुद्ध न्यायालय से धारा 138 एनआइ एक्ट के अन्तर्गत वर्ष 2021 से अब तक 05 वारंट जारी किये जा चुके थे जो न्यायालय में उपस्थित न होकर अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार फरार चल रहा था।

यह भी पढ़ें 👉 यहां बिना सूचना के लंबे समय से नदारद चल रहे शिक्षक को किया निलंबित।

 पुलिस टीम चौकी में प्रभारी पनार उप निरीक्षक हरीश सिंह, अपर उप निरीक्षक नरेन्द्र पाठक, हेड कांस्टेबल पंचानन मण्डल व कांस्टेबल उमेश चन्द्र सती, एसओजी, सर्विलांस सैल से प्रभारी एसओजी उप निरीक्षक मनोज पाण्डेय, हेड कांस्टेबल हेम चन्द्र सिंह, कांस्टेबल कमल तुलेरा शामिल थे। जनपद पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा माह जनवरी 2024 से अब तक कुल. 70,000 रूपए के 09 ईनामी अपराधियों को क्रम शह बरेली, बिहार, पंजाब, हरियाणा एवं गुजरात से गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें 👉 मेरी राजनैतिक हत्या व छवि धूमिल की साजिश विधायक रानीखेत।

माह मई 2024 में ही जनपद पुलिस द्वारा अब तक कुल 25,000 रूपए के चार ईनामी अपराधियों सहित 01 मफरुर, वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है। इधर पुलिस अधीक्षक ने अभियान लगातार जारी रखने की बात कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *