रानीखेत/ मंगलवार देर रात भुजान के समीप हुए वाहन दुर्घटना में रानीखेत निवासी होमगार्ड की मौत हो गई। होमगार्ड के जवान को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी से सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी के लिए रेफर किया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक हल्द्वानी निवासी पिकअप चालक महेश सिंह से लिफ्ट लेकर रानीखेत के किलकोट
निवासी त्रिलोक सिंह मर्तोलिया उर्फ अन्नू हल्द्वानी जा रहा था भुजान के समीप वाहन असंतुलित होकर पचास मीटर नीचे कोसी नदी में जा समाया।
पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को निकालकर
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी पहुंचाया जहां से होम गार्ड त्रिलोक सिंह को हल्द्वानी सुशीला तिवारी राजकीय मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। आज यहां मुक्तिधाम में मृतक होमगार्ड का अंतिम संस्कार किया गया।