देहरादून/ मौसम विभाग ने 3 घंटे का तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए उत्तराखंड के उधम सिंह नगर और हरिद्वार जिलो में सुबह घना कोहरा होने की संभावना जताई है मौसम विभाग ने सुबह 6:00 बजे से 9:00 तक जारी अपने तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान में यातायात में बेहद सावधानी बरतने की बात कही है मौसम विभाग का कहना है कि इस दौरान हवाई सेवा पर कम दृश्यता के चलते असर पड़ सकता है जबकि सड़कों पर वाहन चलाते वक्त लोगों को बेहद सावधानी बरतने की जरूरत है।
यह भी पढ़ें 👉 अंकिता हत्याकांड को लेकर मुखर हुआ विपक्ष, करने माहरा ने धामी सरकार पर लगाए गंभीर आरोप।
इस बीच क्रिसमस पर बर्फबारी या बारिश की कोई संभावना नहीं होने के कारण पर्यटन क्षेत्र से जुड़े लोग अब नए साल के जश्न के लिए समय पर बर्फबारी की उम्मीद कर रहे हैं। क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने के लिए पर्यटक पहले से ही मसूरी और नैनीताल सहित लोकप्रिय हिल स्टेशनों पर पहुंच गए हैं। पर्यटन से जुड़े कारोबार से जुड़े लोगों को उम्मीद थी कि इन छुट्टियों के बीच बर्फबारी से पर्यटकों की संख्या में और इजाफा होगा
इस बीच राज्य मौसम विज्ञान केंद्र ने मैदानी क्षेत्रों में कुछ हिस्सों में घने कोहरे की संभावना के बारे में पीली चेतावनी जारी की है जबकि आज राज्य के सभी जिलों में शुष्क मौसम रहने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र ने मंगलवार को सुबह के वक्त हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिलों के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना को लेकर पीली चेतावनी जारी की है। इसके अलावा आज राज्य में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है।