ऋषिकेश एम्स में नर्सिंग आफिसर ने की महिला चिकित्सक के साथ छेड़छाड़, जमकर हुआ बबाल।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि देहरादून

ऋषिकेश/ एम्स ऋषिकेश में सर्जरी विभाग में तैनात एक महिला चिकित्सक के साथ आपरेशन के दौरान ड्यूटी पर तैनात एक पुरुष नर्सिंग आफिसर द्वारा छेड़खानी का मामला प्रकाश में आया हैं।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में यहां वन दरोगा को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते विजिलेंस की टीम ने दबोचा रंगे हाथों।

मामला सामने आने के बाद से ही डॉक्टरों में रोष व्याप्त हो गया और आज दोपहर सभी चिकित्सकों ने डीन कार्यालय के समक्ष कार्रवाई की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया। एम्स प्रशासन ने इस मामले में कार्रवाई की बात कही है।

यह भी पढ़ें 👉 पिथौरागढ़ पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी करके 10 आरोपियों को किया गिरफतार।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक घटना सोमवार शाम 7:00 बजे की बताई जा रही हैं। नर्सिंग आफिसर सतीश कुमार पर आरोप है कि उसने आपरेशन के दौरान महिला चिकित्सक के साथ छेड़छाड़ की। नर्सिंग आफिसर आफिसर पर आरोप है कि इसने महिला चिकित्सक को अनुचित तरीके से छेड़ने की कोशिश की।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड के इन मैदानी जिलों में रहेगा प्रचंड गर्मी का प्रकोप, हीट वेब का अलर्ट।

उसके बाद यह नर्सिंग आफिसर यही नहीं रुका। महिला चिकित्सक के व्हाट्सएप पर उसने अनुचित संदेश भेजें धमकी के तौर पर गूगल की फांसी की फोटो भेज कर चिकित्सक का मानसिक उत्पीड़न किया। महिला चिकित्सक की ओर से इस मामले की शिकायत आंतरिक चिकित्सा प्रकोष्ठ में भी की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *