बेरीनाग/ क्षेत्र में दो गुलदारों की दस्तक व पिथौरागढ़ के बेरीनाग के सेलीपाख में महिला पर हुए गुलदार के हमले को देखते हुए वन विभाग अलर्ट होकर गश्त करने के साथ ही लोगों को जागरूक करते हुए घटनास्थल के आस-पास ट्रेप कैमरे लगा दिए हैं। महिला पर हुए हमले के बाद से सेलीपाख क्षेत्र में लोगों में दहशत व्याप्त है। ग्रामीणों ने शीघ्र गुलदार को पकड़े जाने की मांग वन विभाग से की थी।
बीते शनिवार को घर के निकट सेलीपाख निवासी 35 वर्षीय कमला देवी पर गुलदार ने हमला कर गंभीर घायल कर दिया था, हालांकि साहस का परिचय देते हुए हल्ला करते हुए गुलदार से भिड़ी थी, हल्ला सुनकर आस-पास के लोगों के मौके पर पहुंचने से गुलदार जंगल को भाग गया और महिला की जान बच गई, पर वह गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसका उपचार बेरीनाग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। गुलदार की गांव में दस्तक और हमला करने से क्षेत्र में दहशत व्याप्त है। क्षेत्रवासियों ने शीघ्र वन विभाग से गुलदार को पकड़े जाने की मांग की है।
घटना की सूचना मिलते ही वन क्षेत्राधिकारी की अगुवाई ने टीम ने स्थल पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी थी। बीते दिवस वन विभाग की टीम ने घटनास्थल के निकट विभिन्न स्थानों पर ट्रेप कैमरे लगाए गए। जिनके माध्यम से गुलदार की गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। वहीं वन क्षेत्राधिकारी चंदा मेहरा ने कहा कि वन विभाग की टीम घटनास्थल व आसपास के क्षेत्र में लगातार गश्त कर रही है। गुलदार के मूवमेंट पर नजर रखने के लिए ट्रेप कैमरे भी लगा दिए गए हैं। साथ ही लोगों को भी जागरूक किया जा रहा है।