उतराखंड में यहां बाइक सवार पति पत्नी तेंदुए ने किया हमला, कुछ ही देर में फिर से स्कूटी सवार युवक पर हमला करके किया घायल।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि पुष्कर सिंह बोहरा चम्पावत

 चम्पावत/ टनकपुर-चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार को तेंदुए ने बाइक सवार पति-पत्नी पर हमला कर दिया। हमले में पति घायल हुआ है। उसे 108 के माध्यम से उपचार के लिए उप जिला चिकित्सालय लाया गया। इस घटना के कुछ देर बाद तेंदुए ने स्कूटी सवार एक और युवक पर भी हमला कर दिया।तेंदुए के हमले से स्कूटी रपट गई जिससे युवक का एक हाथ फ्रैक्चर हो गया।

यह भी पढ़ें 👉 सरयू में छलांग लगाने वाली कपकोट के पोलिंग गांव निवासी महिला का शव हुआ बरामद।

नानकमत्ता निवासी मुरारी लाल शर्मा उम्र 45 वर्ष रक्षाबंधन के लिए अपनी पत्नी के साथ बाइक से सूखीढांग निवासी रिश्तेदार के घर जा रहे थे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक अमरू बैंड के समीप अचानक तेंदुए ने मुरारी लाल शर्मा पर हमला कर दिया। हमला करते ही उनके शोर मचाने पर तेंदुआ जंगल की ओर भाग गया और दोनों की जान बच गई। आनन-फानन में दोनों रिश्तेदार के घर सूखीढांग पहुंचे। सूचना पर घायल मुरारी लाल को 108 से टनकपुर उप जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उसका उपचार चल रहा है। इसी बीच तेंदुए ने स्कूटी से सूखीढांग की ओर लौट रहे छीनीगोठ निवासी संजय गहतोड़ी उम्र 29 वर्ष पुत्र नारायण दत्त गहतोड़ी पर भी बस्तिया के नजदीक हमला कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉 सोमेश्वर, परिजनों की फटकार से नाराज़ नाबालिग सहेलिया हुई घर से फरार।

हेलमेट पहना होने के कारण वह तेंदुए की पकड़ में नही आ पाया। स्कूटी गिरने से उसका हाथ फ्रैक्चर हुआ है। चिकित्साधिकारी डॉ. कार्तिक ने बताया कि घायल संजय को परिजन उपचार के लिए खटीमा ले गए हैं। सूखीढांग और बस्तिया के बीच राजमार्ग किनारे जंगल में विचरण कर रहा तेंदुआ राह चलते कई दोपहिया वाहन सवारों पर हमला करके कई लोगों को घायल कर चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *