सोमेश्वर, परिजनों की फटकार से नाराज़ नाबालिग सहेलिया हुई घर से फरार।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा

 अल्मोड़ा/ अल्मोडा जनपद के सोमेश्वर में परिजनों से फटकार मिली तो नाबालिग सहेलियां रुठ कर घर से लापता हो गई। जो प्रमाणपत्र बनवाने के बहाने मार्किट निकली इसके बाद देर रात तक घर नहीं आई। वही पुलिस ने मामला दर्ज कर सहेलियों को हल्द्वानी में बरामद कर लिया ओर साथ ही उन्हें वापस लाकर परिजनों के सौप दिया।

यह भी पढ़ें 👉 चमोली, जिला हैडक्वाटर के समीप स्कूल बस में लगी भीषण आग, पुलिस ने सभी बच्चों को बस से सुरक्षित निकाला बाहर।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार को सोमेश्वर निवासी एक महिला ने थाने में पहुंच पुलिस को तहरीर सौंपी। महिला ने तहरीर में कहा कि शनिवार को उसकी 17 वर्षीय नाबालिग पुत्री 16 वर्षीय सहेली के साथ स्थाई निवास प्रमाणपत्र बनवाने बाजार गई थी। परन्तु इसके बाद से दोनों वापस घर नहीं आए। वही शाम तक परिजनों ने जगह-जगह उनकी खोज बीन की। उनके वापस नहीं लौटते से परिजन चिंतित हो गए।

यह भी पढ़ें 👉 उखीमठ, स्लग- NRLM – REAP के माध्यम से ऊखीमठ में बेची जा रही हस्त निर्मित राखियां।
पुलिस ने परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज की। सोमेश्वर थानाध्यक्ष कश्मीर सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जिले भर के सभी थानों में गुमशुदा की तलाश को सूचना दी। पुलिस टीम गठित कर संभावित स्थानों में खोजबीन की। सूचना एकत्र कर पुलिस ने दोनों को रविवार को देर रात हल्द्वानी गैस गोदाम रोड के समीप से सुरक्षित बरामद कर लिया।

यह भी पढ़ें 👉 बागेश्वर में भाजपा को लगा झटका, पूर्व विधायक ने भाजपा को छोड़कर कांग्रेस का थामा दामन।

नाबालिग बालिकाओं ने बताया कि परिजनों की फटकार से नाराज होकर वे हल्द्वानी चले गए थे। पुलिस टीम में महिला उप निरीक्षक मोनी टम्टा, हेड कांस्टेबल पवन कुमार,
कांस्टेबल वेद प्रकाश आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *