
न्यूज़ 13 प्रतिनिधि पौड़ी
सतपुली/ एकेश्वर की मवालस्यूं पट्टी क्षेत्र में किखूं बाजार से सिरौली गांव लौटते समय एक महिला को गुलदार ने अपना निवाला बना डाला। क्षत-विक्षत शव का घटनास्थल पर ही पोस्टमार्टम करके परिजनों को सौंप दिया गया। राजस्व उप निरीक्षक अभिषेक कंडवाल के मुताबिक सिरौली निवासी पूरण सिंह उम्र 55 वर्ष सोमवार शाम लगभग छह बजे किखूं बाजार से पैदल मुंडियाप के सिरौली गांव लौट रहे थे। गांव से लगभग 400 मीटर पहले गुलदार ने पूरण सिंह पर हमला कर दिया। गुलदार पूरन सिंह को घसीटकर 250 मीटर दूर पीपली गांव के पंदेरे के पास ले गया। पूरण के घर नहीं पहुंचने पर परिजनों व ग्रामीणों ने पूरी रात उसकी तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चला। मंगलवार सुबह ग्रामीणों को रास्ते में खून, घसीटने के निशान और मृतक की टॉर्च दिखी। तलाश की गई तो पीपली गांव के पंदेरे के निकट पूरण सिंह का धड़ मिला जबकि सिर लगभग 15 मीटर के फासले पर था। सूचना पर एसडीएम चौबट्टाखाल श्रेष्ठ गुनसोला और वन क्षेत्राधिकारी दमदेवल राजेंद्र नेगी टीम सहित मौके पर पहुंचे। क्षेत्रीय विधायक और कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के निर्देश पर घटनास्थल पर ही शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया। ग्रामीणों ने गुलदार को मारने के लिए शिकारी की तैनाती की मांग की। वन विभाग की टीम लगातार गश्त कर रही है। वहीं डीएफओ गढ़वाल स्वप्निल अनिरुद्ध की ओर से गांव में शूटर की तैनाती के लिए शासन को पत्र भेजा गया है।



