अल्मोड़ा/ पटवारी क्षेत्र बंगोड़ा के भिकियासैंण -कड़ाकोट मोटर मार्ग में गुनसर गांव के समीप एक अल्टो कार शनिवार सायं अनियंत्रित होकर 150 फीट गहरी खाई में गिर गई जिसमें सवार तीन लोगों में से दो की मृत्यु हो गई तथा और व्यक्ति घायल हो गया। घायल को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिकियासैंण पहुंचाया गया जिसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रेफ़र कर दिया दिया गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक आमखेत तहसील स्याल्दे निवासी दीवान सिंह उर्फ देवराज सिंह अपनी गाड़ी संख्या यूके 04एई-2736 से अपनी पुत्री लता पत्नी विजय सिंह को छोड़ने कड़ाकोट गांव गए थे साथ ही कार में दो अन्य लोग भी सवार थे ये लोग लड़की को छोड़कर दो किलोमीटर वापस लौटे ही थे इसी बीच गुनसर गांव के समीप कार अनियंत्रित होकर 150 फीट गहरी खाई में गिर गई जिसमें लड़की के पिता दीवान सिंह उर्फ देवराज सिंह उम्र 72 वर्ष पुत्र प्रताप सिंह तथा महिपाल सिंह उम्र 57 वर्ष पुत्र लक्ष्मण सिंह ने मौके पर दम तोड़ दिया जबकि भगत सिंह उम्र 37 वर्ष पुत्र धन सिंह घायल हो गए। घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिकियासैंण पहुंचाया गया। हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है।