पिथौरागढ़, तीन नाबालिग छात्राओं से छेड़छाड़ करने वाले बागेश्वर जिले के कपकोट निवासी शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल।

न्यूज 13 प्रतिनिधि पिथौरागढ़

पिथौरागढ़/ पिथौरागढ़ जिले के बंगापानी तहसील क्षेत्र के एक राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में तैनात विज्ञान शिक्षक को तीन नाबालिग छात्राओं से छेड़खानी के आरोप में गिरफ्तार करके पुलिस ने जेल भेज दिया है। जौलजीबी थाने में आरोपी शिक्षक के खिलाफ पुलिस ने नौ अप्रैल 2025 को पॉक्सो एक्ट एवं अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में यहां मैक्स वाहन के उपर गिरा बोल्डर ड्राइवर की हुई मौके पर ही मौत 2 गम्भीर घायलों सहित कई लोग घायल।

जौलजीबी थाना पुलिस के मुताबिक बीते साल 30 और 31 दिसंबर को नौवीं कक्षा में पढ़ने वाली तीन छात्राओं ने स्कूल के ही विज्ञान के शिक्षक कपकोट जिला बागेश्वर निवासी प्रताप सिंह कोश्यारी पर छेड़खानी करने का आरोप लगाया था। मामला तूल पकड़ने पर पीड़ित छात्राओं ने परिजनों के साथ जौलजीबी थाने पहुंचकर आरोपी शिक्षक के खिलाफ तहरीर दी थी।

यह भी पढ़ें 👉 अंकिता को 2 साल 8 महीने के बाद मिला न्याय, पुलकित सहित तीनों दरिंदे दोषी करार।

इससे पहलें बीती 29 मार्च को अभिभावकों ने प्रधानाचार्य को एक शिकायती पत्र देकर आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। जौलजीबी थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार करके न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *