श्रीनगर/ गंगा दर्शन बैंड के समीप गुलदार ने युवक पर हमला कर दिया और बुरी तरह घायल कर दिया पीड़ित गंगा दर्शन बैंड के टहल रहा था। इसी बीच गुलदार ने उस पर हमला कर दिया। चीखने की आवाज सुनकर आसपास के युवक वहां पहुंचे और उसकी जान बचाई।
घायल युवक का उपजिला चिकित्सालयमे उपचार किया गया घायल युवक जयदेव सिंह रावत उम्र 39 वर्ष निवासी आंचल डेयरी ने कहा वह शाम साढ़े छह बजे लगभग गंगा दर्शन बैंड के समीप टहल रहा था। इसी बीच गुलदार ने उस पर हमला कर दिया।
किसी तरह उसने संघर्ष करके पास में ही टहल रहे कुछ युवाओं की मदद से अपनी जान बचाई। इस बीच उसके गले पीठ व छाती पर गुलदार ने जख्म कर दिए। लगातार दूसरे दिन हुई इस घटना से लोगों में और भी दहशत व्याप्त हो गई है। पूर्व जिला पंचायत सदस्य लखपत सिंह भंडारी ने इस मामले में वन मंत्री सुबोध उनियाल से फोन पर बात करके क्षेत्र में पिंजरा लगाने के निर्देश जारी करने की मांग की।