नई दिल्ली/ एक भीषण हादसे में दो पुलिस इंस्पेक्टरों की दर्दनाक मौत हो गई सोनीपत जिले के कुंडली बार्डर के समीप हुये इस हादसे में वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
हादसे में मारे गए दरोगाओं की पहचान नॉर्थ वेस्ट डिस्ट्रिक स्पेशल स्टाफ में तैनात इंस्पेक्टर दिनेश बेनीवाल और आदर्श नगर थाने में तैनात एटीओ इंस्पेक्टर रणवीर के रूप में हुई है।
सोनीपत से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर देर रात पिआऊ मनियारी में एक कार की ट्रक से भीषण टक्कर हो गई जिसमें कार सवार दिल्ली के दो पुलिस इंस्पेक्टरों की मौत हो गई।
हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर कुंडली थाना पुलिस पहुंची। पुलिस ने दोनो के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा। पुलिस हादसे की जांच में जुटी है।