गंगोलीहाट, तहसील क्षेत्र के चाक बोरा गांव ( राममन्दिर) के नाप खेतों में विगत रात्रि वयस्क मादा गुलदार मिली अवस्था में।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि किशन पाठक गंगोलीहाट

गंगोलीहाट/  तहसील क्षेत्र के चाक बोरा गांव ( राममन्दिर) के नाप खेतों में विगत रात्रि वयस्क मादा गुलदार मिली अवस्था में।ग्राम प्रधान द्वारा आज प्रातः वन विभाग को सूचना दी गई की एक मृत गुलजार खेतों में पड़ा है जिस पर वन विभाग की टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर गुलदार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रेंज कार्यालय दशाईथल लाया गया।

यह भी पढ़ें 👉 गंगोलीहाट, पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ द्वारा थाना गंगोलीहाट थाने का वार्षिक निरीक्षण कर दिए दिशा निर्देश।

इधर ग्रामीणों ने बताया कि गांव से लगभग 20-25 मीटर दूर दो गुलदार आपस में संघर्ष करते हुए देखे गए तथा गुलदारों के संघर्ष की आवाजें सुनकर ग्रामीण दरें सह में रहे आज प्रातः ग्रामीणों को गुलदार का शव दिखाई दिया जिस पर ग्रामीणों ने उक्त सूचना वन विभाग को दी पशु चिकित्सक हिमांशु पागती एवं आयुष उनियाल द्वारा उक्त गुलजार का पोस्टमार्टम किया गया पोस्टमार्टम के बाद चिकित्सकों ने बताया कि गुलदार की मौत लंबे समय तक आपसी संघर्ष के कारण हुई है पोस्टमार्टम के बाद वन विभाग द्वारा उक्त गुलदार के शव को जला कर नष्ट कर दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉 ब्रेकिंग न्यूज, उतराखंड में यहां ग्लेशियर ने टूटकर लिया भयावह नदी का रुप,>>>> देखिए वीडियो

वन क्षेत्राधिकारी मनोज सनवाल ने ग्रामीणों से सतर्क रहने वह रात्रि में इधर-उधर जाना अति आवश्यक हो तो पूर्ण सुरक्षा व सतर्कता के साथ जाने की अपील की है । इधर जाखनी उप्रेती गांव में वन विभाग द्वारा लगाए गए पिजड़ों मैं अभी तक गुलदार नहीं पटका है जबकि वन विभाग की 20 सदस्य टीम लगातार क्षेत्र में गश्त कर रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *