गंगोलीहाट, पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ द्वारा थाना गंगोलीहाट थाने का वार्षिक निरीक्षण कर दिए दिशा निर्देश।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि किशन पाठक

गंगोलीहाट/ स्थानीय व्यापारियों /जनप्रतिनिधियों के साथ एक गोष्टी का आयोजन कर विभन्न समस्याओं को सुना गया। क्षेत्रीय लोगो द्वारा मुख्य रूप से के एम ओ बस स्टेशन के पास बनाए गए टैक्सी स्टैंड में केवल बाहर से आने वाले वाहनों को ही स्थान दिए जाने तथा निजी वाहनों को हटाने जाने का अनुरोध किया गया।

यह भी पढ़ें 👉 अल्मोड़ा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राज में महिलाओं को न्याय नहीं मिलना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण- राधा बिष्ट।

स्थानीय विद्यालयों की छुट्टी के समय नगर में वाहनों का प्रवेश रोके जाने/ पोस्ट ऑफिस लाइन में दुकानों के आगे सड़क पर निर्माण सामग्री ना फेंके जाने , कुंजनपुर में उपलब्ध 21 मुठी भूमि में पार्किंग बनाए जाने ,रात में शादी विवाह कार्यक्रमों में 10:00 बजे बाद डीजे ना बजाएं जाने सहित विभिन्न समस्याएं उठाई गई। नगर पंचायत ठेकेदार भूपाल आर्या द्वारा वार्ड पठक्यूडा के तोक पैनापानी में ट्रंचिंग ग्राउंड बनाए जाने पर ग्रामीणों के विरोध व कार्य में व्यवधान किए जाने पर उचित कार्यवाही की मांग को लेकर एक ज्ञापन पुलिस अधीक्षक को हस्तगत किया गया/ पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त समस्याओं को लेकर उचित कार्रवाई का आश्वासन देते हुए थानाध्यक्ष गंगोलीहाट को उचित कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉 उतराखंड में 10वी एवं 12वी के परीक्षार्थियों को मिलेगा अंक सुधराने का अवसर, इस तिथि से शुरू होंगे आवेदन।

बैठक में व्यापार संघ अध्यक्ष हरीश धानिक , महासचिव मनीष बिष्ट कोषाध्यक्ष व्यापार संघ सुरेश उपरेती नगर अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी नारायण बोरा , यूथ अध्यक्ष काग्रेस मोहित साह जिला मंत्री भाजपा दिनेश धानिक ,चंदन खाती , प्यारे लाल शाह ,बबलू पांडे ,राजेश बोरा ,कल्याण सिंह धनिक, नारायण बोरा ,चारु बोरा ,सुरेंद्र बिष्ट, ललित उपरेती ,रिंकू पंत आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *