मित्र पुलिस की गुंडागर्दी शराब के नशे में धूत होकर युवक का फोड़ा सर, एसएसपी ने किया सस्पेंड।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि देहरादून

 देहरादून/ गाड़ियां टकराने पर हुए विवाद में शराब के नशे में धुत्त एक सिपाही ने डंडा मार कर युवक का सिर फोड़ दिया।
घटना के बाद महिला पार्षद ने जमकर हंगामा करते हुए सिपाही को जमकर खरी-खोटी सुनाई। प्रत्यक्षदर्शियों ने इसका वीडियो बना लिया। मामला राजधानी देहरादून का है।

यह भी पढ़ें 👉 अल्मोड़ा, बीटेक करने के बाद बने चरस तस्कर, बागेश्वर से खरीदी चरस हल्द्वानी जा रहे थे बेचने अल्मोड़ा पुलिस ने किया गिरफतार।

 सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस कप्तान अजय सिंह ने आरोपी सिपाही को सस्पेंड कर दिया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में कैंट क्षेत्र की महिला पार्षद एक सिपाही को जमकर खरी खोटी सुनाती हुई नजर आ रही है। और उसके पास में ही एक युवक लहू लुहान हालत में खड़ा है।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में नव वर्ष के जश्न में जमकर छलके जाम, 30 करोड़ की शराब डकार गए लोग।

 जिसके सर से खून बह रहा है। मामले की जानकारी लेने पर पता चला कि दो गाड़ी आपस में टकराने के बाद सिपाही ने आपा खो दिया और युवक के सिर पर डंडे से हमला करके उसे लहू लुहान कर दिया। एसएसपी अजय सिंह ने पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए जांच कराई

यह भी पढ़ें 👉 अपनी ही सरकार के वन मंत्री के आवास के बाहर धरने पर बैठे बीजेपी विधायक, वन मंत्री सुबोध उनियाल पर लगाए गंभीर आरोप।

तो पता चला कि सिपाही सीओ प्रेमनगर कार्यालय में तैनात शैलेंद्र सिंह है। सिपाही के शराब के नशे में होने की बात भी सामने आई। एसएसपी अजय सिंह ने सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए जांच सीओ सिटी को सौंप दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *